Aishwarya Rai Jodhaa-Akbar Lehenga: साल 2024 के अंत में ऐश्वर्या राय एक बड़ी उपलब्धि के साथ चर्चा में हैं. उनकी फिल्म जोधा अकबर (2008) का मशहूर लाल शादी का लहंगा अब Academy Museum's 'Colour in Motion' exhibition में प्रदर्शित किया जाएगा.
इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में थे. इस ऐतिहासिक फिल्म में ऐश्वर्या का लाल शादी का लहंगा, जो ज़रदोसी कढ़ाई और बारीक ज्वेलरी डिजाइन से सजा है, आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. इस लहंगे को मशहूर डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था. अकादमी ने इंस्टाग्राम पर इस लहंगे की झलक साझा करते हुए लिखा, 'एक रानी के लिए बना लहंगा, जो इतिहास में अपनी जगह बना चुका है.'
Also Read
इस लहंगे की खासियत इसकी बारीक जरदोसी कढ़ाई और गहनों से सजे मोर की शेप है. मोर, जो भारत का राष्ट्रीय पक्षी है, इस लहंगे की शान बढ़ाता है. डिजाइनर नीता लुल्ला ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक इंटरव्यू में कहा, 'इस लहंगे को बनाने में लगभग दो-तीन महीने की रिसर्च और नौ महीने का समय लगा. मैंने निर्देशक आशुतोष गोवारिकर और कैमरा टीम के साथ मिलकर इस पर काम किया, ताकि यह पर्दे पर बखूबी उभरे.'
उन्होंने आगे कहा, 'यह मेरे लिए गर्व का पल है. अकादमी का हिस्सा होने के नाते यह और भी खास है कि उन्होंने जोधा अकबर के कपड़ों को फीचर करने का फैसला किया. यह साबित करता है कि लोगों ने इन्हें दिल से पसंद किया है.'