आज के दौर में जहां हर कोई तेजी से वजन घटाने के लिए क्रैश डाइट और महंगे फिटनेस प्लान्स का सहारा ले रहा है, वहीं आर्या अरोड़ा ने एक अलग राह चुनी. उन्होंने सबको ये दिखा दिया कि बिना महंगे जिम, सप्लीमेंट्स या टफ डाइट के भी वजन कम किया जा सकता है. बस थोड़ी समझदारी और अनुशासन की जरूरत है. आर्या ने अपने जून 17 के इंस्टाग्राम पोस्ट में उन 7 आसान तरीकों को साझा किया, जो उन्होंने खुद अपनाए और 18 किलो वजन घटाने में सफल रहीं.
आर्या का पहला कदम था अपने शरीर को समझना. उन्होंने वजन घटाने से पहले अपना BMR और कैलोरी जरूरतें जानने पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि सही शुरुआत यही है. इससे आप अनावश्यक रूप से भूखा रहने के बजाय सही कैलोरी डेफिसिट में रह सकते हैं.
आर्या ने किसी भी फूड ग्रुप को पूरी तरह हटाया नहीं, बल्कि उन्हें संतुलित किया. उनका रोज़ाना खाने का फार्मूला 40% प्रोटीन, 30% फाइबर, 20% कार्ब्स और 10% हेल्दी फैट्स था. इस संतुलन से उनका पेट भरा रहता, एनर्जी बनी रहती और उन्होंने बिना भूखे रहे वजन घटाया.
आर्या ने कहा कि सिर्फ वजन कम करना लक्ष्य नहीं होना चाहिए, बल्कि शरीर को टोन करना भी जरूरी है. उनके वर्कआउट शेड्यूल में हफ्ते में 4 दिन स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, 2 दिन कार्डियो और रोज़ाना वॉक करना शामिल था. इससे उनका मेटाबॉलिज्म बेहतर हुआ और बॉडी शेप में आने लगी.
आर्या ने बताया कि 2–3 लीटर पानी प्रतिदिन पीना और 7–8 घंटे की नींद लेना उनके लिए बेहद फायदेमंद रहा. इससे उनकी डाइजेशन, एनर्जी और क्रेविंग्स में काफी सुधार आया. उन्होंने यह भी कहा कि वजन घटाने में मानसिक स्थिति भी अहम भूमिका निभाती है. उन्होंने नियमित रूप से जर्नलिंग की, मेडिटेशन किया और आभार प्रकट किया. इससे उनका मन शांत रहा और वे लगातार अपने लक्ष्य पर बनी रहीं.