menu-icon
India Daily

मस्क की पार्टी में शामिल होंगे ये तीन दिग्गज अमेरिकी, ट्रंप की सहयोगी लूमर के दावे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति की उड़ जाएगी नींद!

एलन मस्क की 'अमेरिका पार्टी' और लूमर के दावों ने अमेरिकी राजनीति में नया मोड़ ला दिया है. यह देखना बाकी है कि क्या कार्लसन, ग्रीन और मैसी वाकई इस नई पार्टी में शामिल होंगे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
billionaire Elon Musk
Courtesy: Social Media

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक और 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' (मागा) की सहयोगी लॉरा लूमर ने रविवार (6 जुलाई) को एक सनसनीखेज भविष्यवाणी की. उन्होंने दावा किया कि मशहूर अमेरिकी हस्तियां- टकर कार्लसन, मार्जोरी टेलर ग्रीन और थॉमस मैसी- अरबपति एलन मस्क की नई 'अमेरिका पार्टी' में शामिल होंगे. यह घोषणा तब आई जब मस्क ने, जो ट्रम्प के पूर्व सलाहकार और दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं, रविवार को अमेरिका में अपनी नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा की. यह ऐलान ट्रम्प द्वारा 'बिग, ब्यूटीफुल बिल' पर हस्ताक्षर करने के एक दिन बाद हुआ. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लूमर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "मैं भविष्यवाणी करती हूं कि टकर कार्लसन, एमटीजी (मार्जोरी टेलर ग्रीन) और थॉमस मैसी नई 'अमेरिका पार्टी' में शामिल होंगे ताकि राष्ट्रपति ट्रम्प को चुनौती दे सकें.

लूमर का कार्लसन और ग्रीन पर हमला

लॉरा लूमर ने पहले टकर कार्लसन, जो एक अमेरिकी रूढ़िवादी राजनीतिक टिप्पणीकार हैं, को "नकली ट्रंप समर्थक" करार दिया था. वहीं, मार्जोरी टेलर ग्रीन तब मागा नेता के निशाने पर आए जब उन्होंने 'बिग ब्यूटीफुल' कानून की आलोचना में मस्क का समर्थन किया. थॉमस मैसी, जो मस्क समर्थित सांसद हैं, उन्होंने ट्रंप के इस प्रमुख खर्च बिल के खिलाफ पूरे डेमोक्रेटिक कॉकस के साथ वोट दिया. ट्रम्प ने मैसी को पहले "दयनीय हारा हुआ" कहा था. 

मस्क की 'अमेरिका पार्टी' की शुरुआत

2024 के अमेरिकी चुनाव में ट्रम्प के सबसे बड़े राजनीतिक दानदाता रहे मस्क ने 'अमेरिका पार्टी' की शुरुआत की ताकि देश की "एक-पक्षीय व्यवस्था" को चुनौती दी जा सके. मस्क ने X पर लिखा, "जब बात अपव्यय और भ्रष्टाचार से देश को दिवालिया करने की आती है, तो हम एक लोकतंत्र में नहीं, बल्कि एक-पक्षीय व्यवस्था में रहते हैं." उन्होंने आगे कहा, "आज, अमेरिका पार्टी का गठन आपको आपकी स्वतंत्रता वापस देने के लिए किया गया है.

मस्क ने शुक्रवार, अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक सर्वेक्षण शुरू किया, जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या लोग दो-पक्षीय (या कुछ के अनुसार एक-पक्षीय) व्यवस्था से स्वतंत्रता चाहते हैं. इस सर्वे को 12 लाख से अधिक जवाब मिले. शनिवार को उन्होंने लिखा, "2:1 के अनुपात से, आप एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं और आपको यह मिलेगी!"