Wavy Hair के लिए बेस्ट हैं 5 हेयर स्टाइल, लुक में लगा देंगे चार चांद!

वेवी बाल किसी भी लुक को नैचुरल, एलिगेंट और ट्रेंडी बना सकते हैं. अगर आपके बाल वेवी हैं, तो आप बहुत लकी हैं क्योंकि ये बाल न तो पूरी तरह सीधे होते हैं और न ही ज्यादा घुंघराले बस एकदम परफेक्ट बैलेंस में. आइए जानते हैं 5 आसान और शानदार हेयरस्टाइल्स जो वेवी बालों पर खूब फबते हैं.

Pinterest
Princy Sharma

Hairstyles For Wavy Hair: वेवी (लहराते) बाल किसी भी लुक को नैचुरल, एलिगेंट और ट्रेंडी बना सकते हैं. अगर आपके बाल वेवी हैं, तो आप बहुत लकी हैं क्योंकि ये बाल न तो पूरी तरह सीधे होते हैं और न ही ज्यादा घुंघराले बस एकदम परफेक्ट बैलेंस में. ऐसे बालों के लिए कई तरह के हेयरस्टाइल्स ट्राई किए जा सकते हैं जो आपके लुक में ग्लैमर जोड़ते हैं. आइए जानते हैं 5 आसान और शानदार हेयरस्टाइल्स जो वेवी बालों पर खूब फबते हैं.

अनडन टेक्सचर (Undone Texture): अगर आप कैज़ुअल लेकिन स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो यह हेयरस्टाइल आपके लिए है. बस थोड़ा सा सी सॉल्ट स्प्रे लगाएं और बालों को हाथों से रफ ड्राई करें. इससे बालों में नैचुरल वॉल्यूम और टेक्सचर आएगा. यह लुक डे आउटिंग या फ्रेंड्स के साथ मिलने के लिए परफेक्ट है.

स्लीक लो बन (Sleek Low Bun)

कभी-कभी प्रोफेशनल या फॉर्मल लुक के लिए आप वेवी बालों को स्लीक बन में बांध सकती हैं. एक हेयर सीरम लगाकर बालों को स्मूद करें और लो बन बना लें. यह हेयरस्टाइल शादी, पार्टी या ऑफिस मीटिंग के लिए एकदम उपयुक्त है.

वेवी पोनीटेल (Wavy Ponytail)

नॉर्मल पोनीटेल को थोड़ा ट्विस्ट दें. पहले बालों को हल्के से कर्ल करें और फिर एक पोनीटेल में बांध लें. यह स्टाइल जिम, कैज़ुअल आउटिंग या दिनभर के कामों के लिए परफेक्ट है.

मेस्सी ब्रैड्स (Messy Braids)

थोड़ा बोहो लुक चाहिए? तो ट्राई करें फिशटेल या डच ब्रैड. वेवी बालों में ब्रैड बनाने के बाद थोड़ी-सी स्ट्रैंड्स को बाहर खींच लें जिससे वो मेस्सी और स्टाइलिश दिखें. यह हेयरस्टाइल समर फेस्टिवल्स या आउटडोर इवेंट्स में खूब जंचेगा.

बीची वेव्स (Beachy Waves)

समंदर किनारे वाली फीलिंग घर बैठे लेना चाहती हैं? तो ट्राई करें बीची वेव्स. कर्लिंग आयरन से हल्के-फुल्के वेव्स बनाएं और फिर बालों को उंगलियों से सेट करें. यह लुक बेहद नैचुरल और फ्रेश लगता है.