menu-icon
India Daily

UPSC NDA 2 Admit Card 2025: यूपीएससी ने जारी किया एनडीए 2 का एडमिट कार्ड, इन आसान स्टेप्स में करें डाउनलोड

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (एनए) परीक्षा (II) 2025 के लिए एडमिट कार्ड आज, 4 सितंबर को जारी कर दिया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
UPSC NDA 2 Admit Card 2025
Courtesy: x

UPSC NDA 2 Admit Card 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (एनए) परीक्षा (II) 2025 के लिए एडमिट कार्ड आज, 4 सितंबर को जारी कर दिया है. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर या इस लेख में दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 14 सितंबर 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी, और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या या रोल नंबर का उपयोग किया जा सकता है.

यूपीएससी एनडीए 2 एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों की व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण विवरण जैसे परीक्षा केंद्र, तिथि, समय और निर्देश शामिल हैं. ध्यान रहे कि यह एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा. इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें. यूपीएससी ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी अनिवार्य होगी.

कैसे डाउनलोड करें एनडीए 2 एडमिट कार्ड?

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (upsconline.nic.in) पर जाएं या इस लेख में दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.  
  • लिंक खोजें: होमपेज पर ‘ई-एडमिट कार्ड: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा (II) 2025’ लिंक पर क्लिक करें.  
  • लॉगिन करें: नया टैब खुलने पर अपनी पंजीकरण संख्या या रोल नंबर दर्ज करें.  
  • निर्देश पढ़ें: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.  
  • नियम स्वीकार करें: नियम और शर्तों से सहमत हों और आगे बढ़ें.  
  • सबमिट करें: ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.  
  • डाउनलोड और प्रिंट: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.

परीक्षा की तारीख और तैयारी टिप्स

एनडीए 2 परीक्षा 14 सितंबर 2025 को दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में सामान्य योग्यता परीक्षा (GAT) होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड पर उल्लिखित सभी निर्देशों का पालन करें और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचें. यूपीएससी ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी तकनीकी समस्या के मामले में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं.