Bihar Assembly Elections 2025 ENG Vs IND

UPSC Result 2023: आ गया देश की सबसे बड़ी परीक्षा का रिजल्ट, जानिए इस बार किसने किया टॉप

UPSC CSE 2023 Final Result: 2023 की सिविल सेवा परीक्षा में कुल 1016 अभ्यर्थी पास हुए हैं और आदित्य श्रीवास्तव ने इस परीक्षा को टॉप किया है.

Imran Khan claims
UPSC

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट आ गया है. इस बार आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. 2023 की परीक्षा में कुल 1016 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. इस बार टॉपर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान तो तीसरे नंबर पर डी अनन्या रेड्डी हैं. 

टॉप- 10 की लिस्ट
1- आदित्य श्रीवास्तव
2- अनिमेष प्रधान
3- डी अनन्या रेड्डी
4- पीके सिद्धार्थ रामकुमार
5- रुहानी
6- सृष्टि डबास
7- अनमोल राठौड़
8- आशीष कुमार
9- नौशीन
10- ऐश्वर्यम प्रजापति

कुल 1016 उम्मीदवारों में 347 सामान्य कैटगरी, OBC- 303, SC- 165, ST-86 और 115 दिव्यांग हैं. इसमें से IAS के लिए 180, IFS के लिए 37, IPS के लिए 200 और केंद्रीय सेवाओं के लिए 613 अभर्थियों का सेलेक्शन किया गया है.

बता दें कि साल 2023 की UPSC CSE की प्रीलिम्स परीक्षा पिछले साल 28 मई को हुई थी. मुख्य परीक्षा सितंबर महीने में हुई. इंटरव्यू 2 जनवरी से 9 अप्रैल तक हुए और अब 16 अप्रैल को फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. अगर आपने भी इंटरव्यू दिया था या किसी करीबी का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आप UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जा सकते हैं.

India Daily