TS TET Result 2025: तेलंगाना के शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने 22 जुलाई 2025 को तेलंगाना स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TS TET) 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने पेपर 1 (प्राथमिक शिक्षक) और पेपर 2 (उच्च प्राथमिक शिक्षक) के लिए परीक्षा दी थी, वे अब अपना स्कोरकार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट tgtet.aptonline.in पर लॉगिन करना होगा. इसके साथ ही, विभाग ने फाइनल आंसर की और पासिंग क्राइटेरिया भी जारी कर दिया है. अब योग्य उम्मीदवार शिक्षक भर्ती के अगले चरणों की तैयारी शुरू कर सकते हैं.
रिजल्ट देखने की प्रक्रिया आसान है. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, फिर होमपेज पर “TS TET Result 2025” लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपना हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें. स्क्रीन पर स्कोरकार्ड दिखेगा जिसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
रिजल्ट के साथ-साथ TS TET की अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी कर दी गई है. इसमें गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन जैसे विषयों के सही उत्तर शामिल हैं. उम्मीदवार आंसर की की मदद से अपने स्कोर का अनुमान भी लगा सकते हैं.
रिजल्ट के साथ जारी कटऑफ के अनुसार;
रिजल्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड और प्रमाणपत्र संभाल कर रखना चाहिए क्योंकि आगे की भर्ती प्रक्रिया में ये जरूरी होंगे. अधिक जानकारी, मेरिट लिस्ट और दिशा-निर्देशों के लिए नियमित तौर पर tgtet.aptonline.in विजिट करते रहें.