BNMU Guest Teacher Recruitment: मधेपुरा स्थित बीएन मंडल विश्वविद्यालय (BNMU) में लंबे समय से प्रतीक्षित गेस्ट टीचर की बहाली प्रक्रिया आखिरकार एक नए मोड़ पर पहुंच चुकी है. सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों की प्रोविजनल सूची जारी कर दी है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट www.bnmu.ac.in पर देखा जा सकता है. इस सूची में उन्हीं उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनके दस्तावेजों की जांच पूरी हो चुकी है.
कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि सत्यापन के दौरान दिए गए अंकों में कुछ बदलाव संभव हैं. किसी अभ्यर्थी को आपत्ति हो तो वह 25 जुलाई की शाम 4 बजे तक रजिस्ट्रार के ईमेल ([email protected]) पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.
गेस्ट टीचर की नियुक्ति के लिए कुल 27 विषयों में आवेदन मांगे गए थे, जिनके लिए कुल 1551 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन दिया. इनमें अकेले आर्ट्स संकाय में 1204 आवेदन प्राप्त हुए हैं. विज्ञान संकाय से 246 और कॉमर्स से 68 आवेदन आए हैं. इससे यह साफ है कि उम्मीदवारों की सबसे अधिक रुचि आर्ट्स विषयों में है.
आर्ट्स वर्ग में इतिहास (256), राजनीति विज्ञान (126), भूगोल (101), अर्थशास्त्र (80), गृह विज्ञान (79) और समाजशास्त्र (78) विषयों में सबसे अधिक आवेदन दर्ज किए गए हैं. वहीं साइंस वर्ग में जूलॉजी (89), बॉटनी (49) और फिजिक्स (37) विषयों में ज्यादा रुचि दिखी है. .
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अगस्त 2025 के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. यह प्रक्रिया अब तेजी से आगे बढ़ रही है, जिससे लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को उम्मीद की किरण नजर आई है. .
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी सूचना के लिए बीएनएमयू की वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करें. एक साल से अटकी इस बहाली प्रक्रिया के आगे बढ़ने से उम्मीदवारों को राहत महसूस हो रही है. .