नई दिल्ली: ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी की तैयारी IAS, IPS या SSC तक सीमित रखते हैं. इसी वजह से इन परीक्षाओं में प्रतिस्पर्धा बेहद ज्यादा हो जाती है और सफलता की संभावना कम हो जाती है.
अगर आप भीड़ से अलग हटकर करियर बनाना चाहते हैं, तो कुछ ऐसी सरकारी नौकरियां हैं जिनमें सैलरी, भत्ते और पावर किसी भी IAS अधिकारी से कम नहीं होती, लेकिन इनके बारे में जानकारी बहुत कम लोगों को होती है.
RBI ग्रेड B अधिकारी को सीधे ग्रुप A का दर्जा मिलता है. इन अधिकारियों की भूमिका देश की मौद्रिक नीति और बैंकिंग सिस्टम को नियंत्रित करने में अहम होती है. शुरुआती सैलरी भत्तों सहित एक लाख रुपये से ज्यादा होती है. यह पद प्रतिष्ठा, स्थिरता और वर्क लाइफ बैलेंस का बेहतरीन संयोजन माना जाता है.
SEBI ग्रेड A अधिकारी शेयर बाजार और निवेशकों की सुरक्षा से जुड़े फैसले लेते हैं. यहां शुरुआती वेतन करीब डेढ़ लाख रुपये प्रति माह तक पहुंच सकता है. प्रतियोगिता कम होने की वजह से यह पद योग्य उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर बन जाता है. इस पद पर नीति निर्धारण में सीधी भूमिका मिलती है.
ISRO और DRDO में वैज्ञानिक या इंजीनियर पद पर काम करना न सिर्फ आर्थिक रूप से मजबूत करता है, बल्कि राष्ट्रीय गौरव से भी जोड़ता है. इन पदों पर वेतनमान काफी ऊंचा होता है और रिसर्च, इनोवेशन तथा टेक्नोलॉजी विकास का प्रत्यक्ष अनुभव मिलता है.
IFS अधिकारी भी ग्रुप A सेवा का हिस्सा होते हैं. इन्हें IAS और IPS जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इनकी जिम्मेदारी पर्यावरण संरक्षण, वन प्रबंधन और वन्यजीव सुरक्षा से जुड़ी होती है. यह पद उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो प्रशासन के साथ प्रकृति से जुड़कर काम करना चाहते हैं.
ESIC और EPFO में सहायक निदेशक को प्रशासनिक अधिकारों के साथ अच्छी सैलरी मिलती है. यहां नीति लागू करने और करोड़ों कर्मचारियों से जुड़े फैसले लिए जाते हैं. यह नौकरी स्थायित्व और सम्मान दोनों देती है.
SIDBI और NABARD जैसे संस्थानों में ग्रेड A अधिकारी को देश की आर्थिक और ग्रामीण विकास योजनाओं से जुड़ने का अवसर मिलता है. बैंकिंग सेक्टर में यह पद शानदार वेतन, प्रमोशन और प्रभावशाली कार्यक्षेत्र प्रदान करता है.
पेटेंट और डिजाइन परीक्षक का पद तकनीकी और कानूनी ज्ञान पर आधारित होता है. यहां सैलरी काफी आकर्षक होती है और आवेदक सीमित होते हैं. यह करियर बौद्धिक क्षमता और विशेषज्ञता को सीधा लाभ देता है.