menu-icon
India Daily

UPSSSC Recruitment 2024: मंडी परिषद ग्रेड-3 के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से भरे फॉर्म

UPSSSC Recruitment 2024: सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की ओर से मंडी परिषद के ग्रेड 3 पदों पर भर्ती निकाली गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
UPSSSC Recruitment 2024

UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने मंडी परिषद सचिव ग्रेड 3 की भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया में 134 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी है.

24 अप्रैल से शुरू होगा आवेदन

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. UPSSSC द्वारा जारी मंडी परिषद के सचिव ग्रेड-3 के लिए कुल 134 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आयोग द्वारा जारी की गई भर्ती प्रक्रिया के नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इसके लिए आवेदन 24 अप्रैल 2024 से शुरू होगी जो 24 मई 2024 तक जारी रहेगी. 

इन विषयों से होना चाहिए स्नातक

इस भर्ती प्रक्रिया में आप UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 24 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सभी वर्ग के लोगों के लिए 25 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक की उम्र सीमा तय की गई है. जबकि इसके लिए योग्यता के तौर पर उम्मीदवार का कृषि, विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र समेत निम्न विषयो से स्नातक होना अनिवार्य है. इसके साथ ही अभ्यर्थी को प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित होने वाली PET का स्कोर कार्ड होना चाहिए. 

सभी वर्गों की ऐसी है स्थिति

कमीशन द्वारा निर्धारित किए गए 134 पदों में से सामान्य श्रेणी के लिए 54 पद, EWS वर्ग के लिए 13 पद, ओबीसी के लिए 37 तो वहीं एससी के लिए 28 जबकि एसटी के लिए 2 पद तय किए गए हैं.