SSC Exam 2025: भर्ती शेड्यूल जारी, कब है स्टेनो और हिंदी ट्रांसलेटर की परीक्षा? यहां जानें पूरा टाइमटेबल
वहीं, JHT परीक्षा का पेपर-1 बहुविकल्पीय होगा, जिसमें सामान्य हिंदी और अंग्रेजी से 100-100 सवाल पूछे जाएंगे.इसमें सफल उम्मीदवारों को पेपर-2 के लिए बुलाया जाएगा, जो कि डिस्क्रिप्टिव होगा और अनुवाद व निबंध लेखन पर आधारित होगा.
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ और कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) परीक्षा 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. अब उम्मीदवार अपने एग्जाम की तैयारी फुल रफ्तार से कर सकते हैं क्योंकि पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत SSC ने बताया है कि स्टेनोग्राफर की परीक्षा अगस्त की शुरुआत में और ट्रांसलेटर की परीक्षा अगस्त के दूसरे हफ्ते में कराई जाएगी. इससे जुड़े नोटिफिकेशन और अन्य जरूरी जानकारियां ssc.gov.in पर जाकर देखी जा सकती हैं.
स्टेनोग्राफर की परीक्षा कब है?
SSC की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ की परीक्षा 6, 7 और 8 अगस्त 2025 को करवाई जाएगी.इस परीक्षा में कुल 261 पदों पर भर्ती होगी. इसमें ग्रुप D उम्मीदवारों को अंग्रेजी में ट्रांसक्रिप्शन के लिए 50 मिनट और हिंदी के लिए 65 मिनट मिलेंगे. वहीं ग्रुप C के लिए यह समय अंग्रेजी में 40 मिनट और हिंदी में 55 मिनट तय किया गया है.
हिंदी ट्रांसलेटर की परीक्षा की डेट भी आई सामने
कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 12 अगस्त 2025 को आयोजित होगी. इसमें कुल 437 पदों पर भर्ती की जाएगी.इस परीक्षा के तहत जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT), जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO), सीनियर ट्रांसलेटर और केंद्रीय बलों में सब-इंस्पेक्टर (हिंदी ट्रांसलेटर) जैसे पद शामिल हैं.
जानें कैसा होगा परीक्षा पैटर्न
स्टेनोग्राफर की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जिसमें कुल 200 सवाल होंगे. इसमें जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज से सवाल पूछे जाएंगे.हर सही जवाब पर 1 अंक मिलेगा और हर गलत जवाब पर 0.25 अंक की कटौती होगी.
वहीं, JHT परीक्षा का पेपर-1 बहुविकल्पीय होगा, जिसमें सामान्य हिंदी और अंग्रेजी से 100-100 सवाल पूछे जाएंगे. इसमें सफल उम्मीदवारों को पेपर-2 के लिए बुलाया जाएगा, जो कि डिस्क्रिप्टिव होगा और अनुवाद व निबंध लेखन पर आधारित होगा.
और पढ़ें
- HSSC Haryana CET Answer Key 2025: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की सीईटी की प्रोविजनल आंसर की , यहां देखें कैसे करें चेक
- Haryana CET 2025: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जल्द जारी करेगा ग्रुप C पदों के लिए आंसर-की, जानिए कैसे करें चेक और आपत्ति दर्ज
- RRB NTPC Exam City Information: रेलवे भर्ती बोर्ड ने NTPC एग्जाम के लिए जारी की परीक्षा शहर पर्ची, कब आएंगे एडमिट कार्ड?