Haryana CET 2025: अगर आपने हाल ही में हरियाणा CET 2025 की परीक्षा दी है तो यह खबर आपके काम की है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) जल्द ही ग्रुप C पदों के लिए हुई परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी करने जा रहा है. आयोग की वेबसाइट पर जा कर आप चेक कर सकते हैं. ये है hssc.gov.in वेबसाइट ता पता. यहां पर उम्मीदवार इसे चेक कर सकेंगे. साथ ही अगर किसी उत्तर पर आपत्ति है, तो उसके लिए एक ऑफिशियल विंडो भी खोली जाएगी.
अगर आप भी 26 और 27 जुलाई को इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो आपके लिए बड़ी अपडेट है.ऐसे में सभी अब आंसर-की का इंतजार कर रहे हैं ताकि अपने संभावित अंक का अंदाजा लगा सकें और रिजल्ट से पहले स्थिति को समझ सकें.
HSSC सबसे पहले प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा, जिसमें परीक्षा में पूछे गए सभी सवालों के संभावित सही जवाब दिए होंगे. अगर किसी उम्मीदवार को किसी उत्तर में गलती लगती है, तो वह आयोग की ओर से दी गई ‘चैलेंज विंडो’ के ज़रिए आपत्ति दर्ज कर सकता है.
यह आपत्तियां विशेषज्ञों की टीम द्वारा जांची जाएंगी और अगर सही पाई गईं तो आंसर में संशोधन किया जाएगा. इसके बाद अंतिम (फाइनल) आंसर-की जारी की जाएगी, जिस पर ही परीक्षा का अंतिम रिजल्ट आधारित होगा.
HSSC ने CET 2025 परीक्षा को दो शिफ्ट में ली गई थी. 26 और 27 जुलाई को परीक्षा ली गई थी.
यह परीक्षा ग्रुप C और D पदों के लिए आयोजित की गई थी, और अब उम्मीदवारों की नजरें आंसर-की और कटऑफ पर टिकी हैं.