अगर आपने SSC MTS और हवलदार भर्ती 2025 के लिए आवेदन किया है और फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई है, तो आपके लिए राहत की खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने करेक्शन विंडो की तारीखों में बदलाव कर दिया है. पहले यह सुविधा 29 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक उपलब्ध थी, लेकिन अब उम्मीदवार 4 अगस्त से 6 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन अपने फॉर्म में जरूरी बदलाव कर सकते हैं.
आयोग ने यह बदलाव उम्मीदवारों की सुविधा के लिए किया है, ताकि वे अपनी जरूरी जानकारियों को सही कर सकें और बाद में किसी तरह की परेशानी से बच सकें. रात 11 बजे तक यह सुविधा चालू रहेगी, इसलिए समय रहते सुधार करना जरूरी है.
SSC की नई करेक्शन विंडो अब 4 अगस्त से शुरू होकर 6 अगस्त 2025 तक खुली रहेगी. इस दौरान उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे. सुधार केवल उन्हीं जानकारियों में किया जा सकता है जिन्हें आयोग ने संशोधित करने की अनुमति दी है.
फॉर्म में सुधार करते वक्त उम्मीदवारों को सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि केवल एक बार ही यह मौका मिलेगा. एक बार सुधार के बाद दोबारा कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा.
ध्यान रखें कि पूरी जानकारी नहीं बदली जा सकती. आयोग ने साफ किया है कि केवल सीमित जानकारियों में ही सुधार संभव है. इसलिए सुधार करते समय हर जानकारी को ध्यान से जांचें और सही जानकारी दर्ज करें.