RRC ECR Apprentice Recruitment 2025: 'रेलवे में रोजगार का सुनहरा मौका', 10वीं और आईटीआई पास युवाओं के लिए 1100+ अपरेंटिस पदों पर भर्ती शुरू
RRC ECR Apprentice Recruitment 2025: उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट (NCVT/SCVT से मान्य) अनिवार्य है.
RRC ECR Apprentice Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने 1100 से अधिक अपरेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1149 पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती में 10वीं पास और आईटीआई योग्य अभ्यर्थियों को सुनहरा अवसर मिल रहा है. आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तय की गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी. रेलवे में करियर बनाने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह अवसर बेहद खास है, क्योंकि चयन प्रक्रिया सीधे मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी.
आवेदन के लिए जरूरी पात्रता
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट (NCVT/SCVT से मान्य) अनिवार्य है.
आयु सीमा
25 अक्तूबर 2025 को उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 तय किया गया है. जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट उनके 10वीं और आईटीआई के अंकों के औसत प्रतिशत पर बनेगी. दोनों परीक्षाओं को समान महत्व दिया जाएगा. यदि अंक समान आते हैं तो उम्र और मैट्रिक पास करने के वर्ष के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी.
दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल
चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ों की जांच से गुजरना होगा. इसके साथ ही उन्हें रेलवे द्वारा निर्धारित न्यूनतम मेडिकल मानकों को भी पूरा करना होगा.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- नए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाएं.
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और शैक्षिक योग्यता, आईटीआई विवरण दर्ज करें.
- आवश्यक दस्तावेज़ (10वीं मार्कशीट, आईटीआई सर्टिफिकेट, फोटो, सिग्नेचर आदि) अपलोड करें.
- सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार ऑनलाइन शुल्क जमा करें.
- फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी विवरण जांच लें और फिर प्रिंट निकालें.