RRB NTPC UG लेवल सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट जल्द, ऐसे करें चेक
RRB NTPC UG CBT-1 परीक्षा कब हुई?
एनटीपीसी अंडरग्रैजुएट लेवल की सीबीटी-1 परीक्षा 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक आयोजित की गई थी. यह परीक्षा 90 मिनट की थी और इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे.
आंसर की कब जारी हुई?
15 सितंबर 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई थी. उम्मीदवारों को 20 सितंबर तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था.
कितने पदों पर भर्ती होगी?
एनटीपीसी यानी नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में इस बार ग्रेजुएट लेवल के लिए कुल 3445 पदों पर भर्ती की जाएगी.
चयन प्रक्रिया कैसी होगी?
चयन प्रक्रिया में दो चरणों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) होगी. इसके बाद टाइपिंग स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन किया जाएगा.
किन पदों पर होगा टाइपिंग टेस्ट?
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए कंप्यूटर बेस्ड टाइपिंग स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा.
किन पदों पर सिर्फ दो चरण की परीक्षा?
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क और ट्रेन क्लर्क के लिए केवल दो चरण की सीबीटी होगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा की जाएगी.
नेगेटिव मार्किंग का नियम
सीबीटी परीक्षा में हर गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे. इसलिए उत्तर सोच-समझकर देने जरूरी हैं.
रिजल्ट कैसे चेक करें?
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां दिए गए एनटीपीसी यूजी रिजल्ट लिंक पर क्लिक कर लॉगिन डिटेल्स डालनी होंगी. इसके बाद पीडीएफ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर खोज सकते हैं.
रिजल्ट डाउनलोड और प्रिंट आउट
उम्मीदवार रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल सकते हैं. आगे की प्रक्रिया जैसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए यह आवश्यक होगा.