पश्चिम बंगाल में 13,421 शिक्षकों की भर्ती, दुर्गा पूजा के बाद गुड न्यूज
Reepu Kumari
2025/09/26 11:37:29 IST
दुर्गा पूजा के बाद होगी शुरुआत
पश्चिम बंगाल सरकार ने शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी खुशखबरी दी है. राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने घोषणा की है कि दुर्गा पूजा के बाद शिक्षक पदों पर बंपर भर्ती की शुरुआत होगी.
Credit: Pinterestकुल 13,421 पदों पर होगी भर्ती
इस अधिसूचना के जरिए प्राथमिक शिक्षा विभाग में कुल 13,421 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिससे हजारों बेरोजगार शिक्षकों को अवसर मिलेगा.
Credit: Pinterestमुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल
मंत्री ने इस पूरी प्रक्रिया को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल बताया और कहा कि यह युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में बड़ा कदम है.
Credit: Pinterestशिक्षा मंत्री का सोशल मीडिया पोस्ट
ब्रत्य बसु ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, पूजा के बाद परिषद भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी. सभी उम्मीदवारों को अग्रिम शुभकामनाएं.
Credit: Pinterestमंत्री ने खारिज किया दावा
ब्रत्य बसु ने इन दावों को नकारते हुए स्पष्ट किया कि वास्तविक रिक्तियां 13,421 हैं और इन पर भर्ती का नोटिस जल्द जारी होगा.
Credit: Pinterestहाल ही में घोषित हुआ TET 2023 रिजल्ट
24 सितंबर को WBBPE ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2023 का रिजल्ट घोषित किया था, जिसमें 2,73,147 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
Credit: Pinterest केवल 2.47% उम्मीदवार हुए सफल
TET 2023 में कुल 6,754 उम्मीदवार सफल हुए, जो कुल प्रतिभागियों का केवल 2.47% है.
Credit: Pinterest2022 TET उम्मीदवारों का विरोध
2022 के कई उम्मीदवारों ने प्रदर्शन कर यह दावा किया कि अभी भी 50,000 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं.
Credit: Pinterestअभ्यर्थियों को मिली उम्मीद
इस घोषणा के बाद से अभ्यर्थियों में उत्साह बढ़ गया है और अब सभी की नजरें दुर्गा पूजा के बाद आने वाली अधिसूचना पर टिकी हैं.
Credit: Pinterest