RRB Result 2025: आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती रिजल्ट जारी, मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड कैटेगरी की परीक्षा कब? तिथि घोषित
अब जबकि परिणाम घोषित हो चुका है और नई परीक्षाओं की तिथि भी सामने है, उम्मीदवारों को अपनी तैयारी में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए. समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए मॉक टेस्ट, पुराने प्रश्न पत्र और समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना सफलता की कुंजी हो सकता है.
RRB Result 2025: पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती परीक्षा देने वाले कैंडिडेट हो जाएं तैयार. रेलवे भर्ती बोर्ड ने रिजल्ट को जारी कर दिया गया है अब आप चेक कर सकते हैं. 28 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में शामिल हुए अभ्यर्थी अब अपने-अपने क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
परिणाम के साथ ही आरआरबी ने श्रेणीवार और क्षेत्रवार कटऑफ अंक भी जारी कर दिए हैं. इन अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का अगले चरण में चयन होगा. यहां हम आपको अपना रिजल्ट घर बैठकर कैसे चेक कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं.
मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती परीक्षा कब
इसी के साथ रेलवे भर्ती बोर्ड ने मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती परीक्षा की तिथियां भी घोषित कर दी हैं. यह परीक्षा 10 सितंबर से 12 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा से 10 दिन पहले उम्मीदवार एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप और ट्रैवलिंग अथॉरिटी डाउनलोड कर सकेंगे. ऐसे में अब उम्मीदवारों के लिए न केवल परिणाम देखने का समय है, बल्कि आगामी परीक्षा की तैयारी तेज करने का भी सही मौका है.
आरआरबी पैरामेडिकल रिजल्ट कैसे देखें
- परिणाम देखने के लिए
- आधिकारिक आरआरबी क्षेत्रीय वेबसाइट, जैसे www.rrbcdg.gov.in पर जाएं.
- RRB पैरामेडिकल रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें.
- फिर रिजल्ट डाउनलोड कर भविष्य के लिए सेव करें.
कटऑफ अंक और योग्यता मानदंड
कटऑफ अंक श्रेणी और क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं. चयन के अगले चरण में पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. परिणाम में ही उम्मीदवार श्रेणीवार कटऑफ देख सकेंगे.
मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी की परीक्षा
रेलवे भर्ती बोर्ड ने इन परीक्षाओं की तारीख 10 सितंबर से 12 सितंबर 2025 तय की है. इन पदों के लिए परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले उपलब्ध होंगे.
और पढ़ें
- IBPS PO 2025 Admit Card: जल्द जारी होने वाला है आईबीपीएस पीओ परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
- AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरी का शानदार मौका, 976 पर निकली भर्ती, मिलेगी बंपर सैलरी
- Rajasthan Police Recruitment 2025: सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के लिए कल से आवेदन शुरू, इन डीग्री धारकों के लिए शानदार मौका