RRB ALP Exam Date 2025: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आखिरकार ALP भर्ती परीक्षा 2025 की तारीख घोषित कर दी है. इस बार यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 जुलाई 2025 से शुरू होगी.
यह जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार अब अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दें.
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड समय रहते डाउनलोड करना जरूरी है. बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा के एडमिट कार्ड 11 जुलाई 2025 से डाउनलोड किए जा सकेंगे. वहीं, परीक्षा शहर और शेड्यूल से जुड़ी जानकारी 5 जुलाई 2025 को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी की जाएगी. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपनी लॉगइन डिटेल्स की मदद से इसे डाउनलोड कर सकेंगे.
15 जुलाई को होने वाली एएलपी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपना आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा. परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक पहचान की जाएगी. इसके लिए वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर पहले से ही आधार सत्यापन कराया जा सकता है, ताकि परीक्षा के दिन कोई तकनीकी दिक्कत न आए.
एडमिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे. वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए 'डाउनलोड एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करके आपको अपनी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसे प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेना होगा.
परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. साथ ही वैध फोटो पहचान पत्र और एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा. किसी भी तरह की तकनीकी या प्रवेश संबंधी समस्या से बचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है.
अब जबकि परीक्षा की तिथि नजदीक आ गई है, छात्रों को अपनी तैयारी पर अधिक ध्यान देना चाहिए. साथ ही, दस्तावेजों की जांच करना और परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी समय रहते सुनिश्चित कर लेना बेहतर होगा. किसी भी तरह की देरी से बचने के लिए पहले से ही वेबसाइट देखते रहें और नए अपडेट पर नज़र बनाए रखें.