RPSC Lecturer Recruitment 2025: शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने स्कूल लेक्चरर पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 500 पद भरे जाएंगे, जिनमें कृषि शिक्षा से जुड़े योग्य उम्मीदवारों को मौका मिलेगा. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड से जारी है और इसकी अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2025 तय की गई है.
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है. आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि योग्य और इच्छुक उम्मीदवार recruitment.rajasthan.gov.in या rpsc.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन की आखिरी तारीख बेहद नजदीक है, ऐसे में अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए तुरंत आवेदन करना सबसे बेहतर होगा.
RPSC ने इस बार स्कूल लेक्चरर (स्कूल शिक्षा- कृषि विषय) के लिए 500 पदों पर भर्ती निकाली है. आयोग का उद्देश्य है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में कृषि शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके और विद्यार्थियों को विशेषज्ञ अध्यापकों की सुविधा मिले. यह भर्ती योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर लेकर आई है.
उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर नया रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना है. आवेदन के समय शैक्षिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड या पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है. इसके साथ ही निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद ही फॉर्म को सब्मिट माना जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन की प्रति प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें.
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. यह सीमा 1 जनवरी 2026 के अनुसार निर्धारित की गई है. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा. शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों को आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना चाहिए.
इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2025 है. उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन प्रक्रिया को अंतिम दिन तक टालें नहीं, क्योंकि तकनीकी कारणों से वेबसाइट पर लोड बढ़ सकता है. समय रहते आवेदन करना सबसे सुरक्षित विकल्प होगा. इसके अलावा आवेदन फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की गलती से बचें, क्योंकि गलत जानकारी या अधूरे दस्तावेज आवेदन को अस्वीकार करा सकते हैं.