Christmas

Sarkari Naukari: राजस्थान स्टेनोग्राफर में आई भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Sarkari Naukari: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर समेत 474 पदों पर भर्ती निकाली है.

India Daily Live

Sarkari Naukari: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्टेनोग्राफर सहित तमाम पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया में स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड सेकंड के पदों पर भर्ती आई है. इसके लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है.

साथ ही देवनागरी लिपि हिंदी में काम करने का अनुभव होना चाहिए. साथ ही साथ राजस्थान की संस्कृति के बारे मे भी जानकारी होनी चाहिए.

राजस्थान कर्मचारी चयन ने कुल 474 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है, जिसमें से स्टेनोंग्राफर के लिए 194 और पर्सनल असिस्टेंड ग्रेड सेकेंड के लिए 280 पदों पर भर्ती निकाली गई है.

18 से 40 साल है आयु सीमा

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. यह आयु 1 जनवरी 2025 से देखी जाएगी. हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

फॉर्म को फीस का है विवरण

इस फॉर्म को अप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग के लिए 600 जबकि ईडव्लूएस/ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्यूडी के लिए 400 रुपए निर्धारित है. आप इसका आवेदन राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग पर जाकर कर सकते हैं.