menu-icon
India Daily

Railway Apprentice: रेलवे में 2418 अप्रेंटिस पदों पर हो रही भर्ती, 10वीं पास के लिए अच्छा मौका, 11 सितंबर से पहले कर लें अप्लाई

Railway Apprentice: सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 में चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के औसत पर आधारित होगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. लिस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Railway Apprentice
Courtesy: Pinterest

Railway Apprentice: भारतीय रेलवे में नौकरी का सपना कई लोगों का होता है. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. खास करके 10वीं  पास युवाओं के लिए. सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के तहत 2418 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया पहले से ही जारी है और अब उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का सिर्फ दो दिन का समय बचा है. अप्लाई करने के लिए आपके पास 11 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक का समय है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 10वीं पास उम्मीदवारों को सुनहरा अवसर मिल रहा है. इच्छुक हैं तो यहां बताए गए आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके इस मौके हाथ से जाने ना दें.

रेलवे भर्ती सेल द्वारा निकाली गई यह वैकेंसी उन युवाओं के लिए बेहद अहम है, जो स्किल्ड ट्रेनिंग के साथ रेलवे में करियर बनाना चाहते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि आखिरी तारीख नजदीक है, इसलिए अंतिम समय का इंतजार न करें और समय रहते ऑनलाइन आवेदन पूरा कर लें.

10वीं पास उम्मीदवारों के लिए मौका

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का 10वीं में न्यूनतम 50% अंक होना जरूरी है. अप्लाई करने के लिए आपको पास NCVT या SCVT से आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरुरी है. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल और एससी-एसटी को 5 साल की छूट दी गई है.

आवेदन शुल्क की डिटेल

जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ₹100 फीस देनी होगी. जबकि SC, ST, PWD और महिला उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. फीस का भुगतान उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.

ऐसे होगा चयन

सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 में चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के औसत पर आधारित होगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. लिस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

कब तक करें आवेदन?

आवेदन की प्रक्रिया 11 सितंबर 2025 को शाम 5 बजे बंद हो जाएगी. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम क्षण तक इंतजार न करें और तुरंत आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.