menu-icon
India Daily
share--v1

Punjab Police Job: पंजाब पुलिस की वर्दी पहनने का सुनहरा मौका, इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

Punjab Police Job: अगर आप पुलिस बनने का सपना देख रहे हैं तो पंजाब में पुलिस बनने का आपके लिए सुनहरा मौका है. क्योंकि पंजाब पुलिस ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है.

auth-image
India Daily Live
punjab police recruitment 2024

Punjab Police Job: बहुत से युवाओं को पुलिस नौकरी कर देश सेवा करने की इच्छा होती है. अगर आप भी पुलिस की वर्दी पहनने के इच्छुक हैं तो पंजाब पुलिस ये मौका आपको दे रही है. आज से पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल के  पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. आज से उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आइए जानते हैं कि कितने पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों के लिए क्या योग्यता मांगी गई है. ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की दिक्कत आने पर आवेदकों के लिए हेल्पलाइन डेस्क भी बना दी गई है. अगर आपको ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही  है या आए तो आप  022 61306246  नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

इतने पदों पर निकली है भर्ती

पंजाब पुलिस द्वारा कॉन्स्टेबल के 1746 पदों पद भर्ती निकाली गई है. इनमें से 970 पोस्ट डिस्ट्रिक पुलिस के हैं और आर्म्ड फोर्स के 776 पद हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन https://iur.ls/punjabpolicerecruitment2024 पर जाकर किया जा सकता है.

योग्यता व आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 28 वर्ष होना चाहिए.  अधिक जानकारी के लिए आप पंजाब पुलिस द्वारा निकाली गई विज्ञप्ति पढ़ सकते हैं. कोशिश करें कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें. आज (14 मार्च) से शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 4 अप्रैल 2024 है.


सामान्य कैटेगरी के लिए ऑनलाइन आवेदन की फीस 1150 रुपये है. EWS के लिए 650 रुपये. एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन की फीस भी 650 रुपये है.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को 10+2 पास होना अनिवार्य है. कक्षा दसवीं में आपके विषय में पंजाबी विषय होना चाहिए. पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 5 फीट 7 इंच होनी चाहिए, जबकि महिला उम्मीदवारों की हाइट 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए.

होगी ऑनलाइन परीक्षा

इन पदों पर भर्ती के लिए पहले स्टेज में सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) के पहले पेपर में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. दूसरा पेपर क्वालीफाइंग नेचर का होगा. यह पेपर पंजाबी भाषा का होगा. इसमें 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. 50 फीसदी अंक इस पेपर में पाना अनिवार्य है. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. स्टेज 1 में क्वालीफाई हुए कैंडिडेट को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा