Odisha LTR Teacher Recruitment 2025: OSSC LTR ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने ग्रुप ए और बी पदों के तहत लीव ट्रेनिंग रिजर्व (LTR) के लिए नोटिफिकेशन 2025 जारी किया है. यह उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो शिक्षण पेशे में शामिल होने के लिए वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं.
OSSC LTR शिक्षक भर्ती 2025 ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट www.ossc.gov.in पर शुरू हो गई है. इस भर्ती के तहत TGT कला, TGT ओडिया और TGT विज्ञान (PCM) हिंदी शिक्षक और अन्य पदों को भरा जाएगा. बता दें कुल 6025 पदों पर ये भर्ती की जाएगी.
6 जनवरी 2025 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर www.ossc.gov.in 3 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी हो गया है. नोटिफिकेशन के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 6 जनवरी 2025 से हो गई है. आपको बता दें आवेदक 5 फरवरी 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 फरवरी 2025 है.
पात्रता मापदंड
इन पदों पर भर्ती के लिए पात्रता मापदंड अलग-अलग है, इसलिए उम्मीदवार एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर चेक करें.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए तीन प्रक्रियाओं के तहत चयन किया जाएगा. आवेदकों को प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ), मुख्य लिखित परीक्षा और प्रमाणपत्र सत्यापन से गुजरना पड़ेगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर अभ्यर्थी के चयन के बाद शारीरिक शिक्षा शिक्षक को रु. 29200/- वेतन लेवल-8 और अन्य शिक्षक पदों के लिए 35000/- यानी लेवल-9 के हिसाब से वेतन दिया जाएगा. वहीं नौकरी का स्थान ओडिशा होगा.