menu-icon
India Daily

आज है आखिरी मौका, एमपी पुलिस में 500 पदों पर एसआई-सूबेदार भर्ती के लिए ग्रैजुएट करें फौरन करें अप्लाई; जानें प्रॉसेस

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने 500 एसआई और सूबेदार पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज तय की है. परीक्षा 9 जनवरी 2026 से होगी. ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
MP Police SI Vacancy India daily
Courtesy: Pinterest

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ओर से आज 10 नवंबर 2025 यानी आज पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार के कुल 500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो रही है. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर जल्द आवेदन करें, क्योंकि आज एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी.

इस भर्ती अभियान में सब इंस्पेक्टर के 472 और सूबेदार के 28 पद शामिल हैं. आवेदन फॉर्म में सुधार की सुविधा 27 अक्टूबर से 15 नवंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी. वहीं, लिखित परीक्षा का आयोजन 9 जनवरी 2026 से किया जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता:

भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना में दी गई शैक्षणिक योग्यता और पात्रता शर्तें ध्यान से पढ़ें.

आयु सीमा:

न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

चयन प्रक्रिया:

चयन प्रक्रिया में तीन चरण होंगे. प्रारंभिक परीक्षा (Pre), मुख्य परीक्षा (Mains) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET). प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मेन्स और उसके बाद शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. अंत में इंटरव्यू होगा.

प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न:

प्रीलिम्स परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, कुल 100 अंक की परीक्षा दो घंटे की होगी. इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा. मेन्स परीक्षा में एक तिहाई अंकों का वेटेज होगा.

आवेदन प्रक्रिया:

1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.


2. होम पेज पर दिए हुए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.


3. नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें.


4. आवेदन फॉर्म भरें और सभी जानकारी ध्यानपूर्वक जांचें.


5. आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.


6. आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

यह भर्ती मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए पुलिस विभाग में करियर बनाने का सुनहरा अवसर है. योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी समय की परेशानी से बचने के लिए तुरंत आवेदन करें.