menu-icon
India Daily

Indian Coast Guard Recruitment 2024: सहायक कमांडेंट के पद पर निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

अगर आप भी जल सेना में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो मौका आ गया है. रक्षा मंत्रालय ने कई पदों के लिए आवेदन निकाले हैं. आवेदन के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Indian Coast Guard Recruitment 2024
Courtesy: Pinteres

Indian Coast Guard Recruitment 2024: रक्षा मंत्रालय के अधीन भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने सहायक कमांडेंट (ग्रुप 'ए' राजपत्रित अधिकारी) की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. भर्ती अभियान का उद्देश्य जनरल ड्यूटी (GD) और तकनीकी शाखाओं में 140 रिक्तियों को भरना है.

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • पंजीकरण प्रारंभ तिथि: 19 फरवरी, 2025
  • पंजीकरण की अंतिम तिथि: 6 मार्च, 2025

अधिसूचना में कहा गया है - 'सहायक कमांडेंट का चयन अखिल भारतीय स्तर पर योग्यता के आधार पर किया जाता है, जो परीक्षा के विभिन्न चरणों (I - V) में उम्मीदवारों के प्रदर्शन (नीचे विस्तार से बताया गया है) और पद के लिए उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के आधार पर निर्धारित किया जाता है. ICG में भर्ती के लिए चरण I, II, III, IV और V को पास करना अनिवार्य है. सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के विभिन्न चरणों के दौरान बायोमेट्रिक सत्यापन, फोटो पहचान और दस्तावेज़ सत्यापन से गुजरना होगा.'

पद और वेतन

  • सहायक कमांडेंट: 56,100 रुपये
  • उप कमांडेंट: 67,700 रुपये
  • कमांडेंट (जेजी): 78,800 रुपये
  • कमांडेंट: 1,23,100 रुपये
  • उप महानिरीक्षक: 1,31,100 रुपये
  • महानिरीक्षक: 1,44,200 रुपये
  • अतिरिक्त महानिदेशक: 1,82,200 रुपये
  • महानिदेशक: 2,05,400 रुपये

परीक्षा शुल्क

एससी/एसटी आवेदकों (जिन्हें छूट दी गई है) को छोड़कर सभी उम्मीदवारों को 300 रुपये (केवल तीन सौ रुपये) का शुल्क देना होगा. भुगतान नेट बैंकिंग, वीज़ा/मास्टर/मेस्ट्रो/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड या यूपीआई का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है.

आवेदन में अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज

  • उम्मीदवार का स्कैन किया हुआ हस्ताक्षरअंगूठे का निशान
  • जन्म तिथि प्रमाण
  • पहचान प्रमाण
  • सेवा प्रमाण पत्र/ एनओसीअधिवास प्रमाणपत्र

चरण-II के लिए चयनित होने पर उम्मीदवारों द्वारा अपलोड किए जाने वाले दस्तावेजों की लिस्ट

  • 10वीं/मैट्रिकुलेशन मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट/डिप्लोमा (वर्षवार/सेमेस्टरवार/त्रैमासिकवार मार्कशीट और सर्टिफिकेट)
  • स्नातक/स्नातकोत्तर (वर्षवार/सेमेस्टरवार/त्रैमासिकवार मार्कशीट)
  • डिग्री के लिए मूल/अनंतिम प्रमाण पत्र
  • प्रमाण पत्र-सह-वचन-पत्र (वेबसाइट पर दिए गए प्रारूप के अनुसार, अंतिम सेमेस्टर/वर्ष की डिग्री परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के लिए)
  • वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (यदि लागू हो)
  • श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • एनसीसी 'ए'/'बी'/'सी' प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)