Indian Army Group C Vacancy 2025: सेना में निकली भर्ती, ग्रुप-सी पदों पर 10वीं-आईटीआई पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका

Indian Army Group C Vacancy: DGEME ने इस भर्ती अभियान के लिए 194 पदों की घोषणा की है. इनमें लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), फायरमैन, व्हीकल मैकेनिक, वेल्डर, फिटर, ट्रेड्समैन, कुक और इलेक्ट्रीशियन शामिल हैं.

Pinterest (प्रतिकात्मक फोटो)
Reepu Kumari

Indian Army Group C 2025 Registration: भारतीय सेना में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स (DGEME) ने ग्रुप-सी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह भर्ती देशभर के विभिन्न आर्मी बेस वर्कशॉप्स में होगी. आवेदन की शुरुआत 4 अक्टूबर 2025 से हो चुकी है और अंतिम तारीख 24 अक्टूबर 2025 रखी गई है. यानी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कुल 20 दिन का समय मिलेगा.

इस भर्ती के जरिए युवाओं को सेना में एलडीसी, फायरमैन, कुक, व्हीकल मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन जैसे अहम पदों पर नियुक्त किया जाएगा. कुल 194 रिक्त पद जारी किए गए हैं. आवेदन पूरी तरह ऑफलाइन मोड में करना होगा, जिसके तहत अभ्यर्थियों को फॉर्म भरकर डाक के जरिए भेजना होगा. सेना में करियर बनाने का यह मौका खासकर उन युवाओं के लिए बेहतरीन है जिन्होंने 10वीं पास या आईटीआई की पढ़ाई की है.

कुल 194 पदों पर भर्ती

DGEME ने इस भर्ती अभियान के लिए 194 पदों की घोषणा की है. इनमें लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), फायरमैन, व्हीकल मैकेनिक, वेल्डर, फिटर, ट्रेड्समैन, कुक और इलेक्ट्रीशियन शामिल हैं.

योग्यता और आयुसीमा

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है. तकनीकी पदों के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र अनिवार्य है. न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष रखी गई है. आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी.

आवेदन की प्रक्रिया

  • आधिकारिक नोटिफिकेशन से आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
  • आवेदन फॉर्म को साफ-सुथरे तरीके से हस्तलिखित भरें.
  • पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर 5 रुपये का पोस्टल स्टांप लगाएं.
  • सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न कर डाक से इस पते पर भेजें – कमांडेंट, 505 आर्मी बेस वर्कशॉप, दिल्ली कैंट, नई दिल्ली – 110010.
  • उम्मीदवारों को 24 अक्टूबर 2025 तक आवेदन जमा करना होगा. समय पर फॉर्म न भेजने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.

क्यों है ये भर्ती खास?

भारतीय सेना में ग्रुप-सी की यह भर्ती युवाओं को स्थिर करियर और देश की सेवा करने का अवसर देती है. 10वीं पास से लेकर आईटीआई धारक तक इस भर्ती का लाभ उठा सकते हैं.