IB ACIO Answer Key 2025: आईबी एसीआईओ एग्जाम की आंसर की जारी, फटाफट ऐसे करें डाउनलोड
IB ACIO Answer Key 2025: गृह मंत्रालय (MHA) ने 22 सितंबर 2025 को इंटेलिजेंस ब्यूरो असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (IB ACIO) फेज-1 परीक्षा 2025 की आंसर की आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है.
IB ACIO Answer Key: गृह मंत्रालय (MHA) ने 22 सितंबर 2025 को इंटेलिजेंस ब्यूरो असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (IB ACIO) फेज-1 परीक्षा 2025 की आंसर की आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है. इस एग्जाम की शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आंसर की और आंसर बुक देखने के लिए अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि का उपयोग करके आधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं.
इस सुविधा से उम्मीदवार अपने प्रदर्शन का इवैल्यूएशन कर सकेंगे, अपने संभावित अंकों का अनुमान लगा सकेंगे और यदि कोई Anomaly हो, तो उसकी पहचान कर सकेंगे. गृह मंत्रालय ने इवैल्यूएशन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करते हुए उम्मीदवारों के लिए किसी भी गलत उत्तर पर आपत्ति दर्ज कराने का विकल्प भी खोल दिया है.
IB ACIO आंसर की कैसे डाउनलोड करें
- MHA के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं.
- नवीनतम सूचना अनुभाग पर जाएं और 'IB ACIO आंसर की 2025' पर क्लिक करें.
- लॉगिन विंडो में अपना यूजर आईडी और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करें.
- आंसर की और आंसर बुक देखें और डाउनलोड करें.
- अपने आंसर से तुलना करने के लिए दस्तावेज को सेव करें.
आंसर की पर आपत्ति कैसे दर्ज करें?
- MHA पोर्टल पर आपत्ति विंडो लिंक पर जाएं.
- अपने परीक्षा क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.
- उस प्रश्न आईडी का चयन करें जिसे आप चुनौती देना चाहते हैं.
- मान्य सहायक दस्तावेज/संदर्भ अपलोड करें.
- MHA द्वारा घोषित अंतिम तिथि से पहले आपत्ति दर्ज करें.
- बाद में अंतिम आंसर की जारी की जाएगी, जिसे आगे चुनौती नहीं दी जा सकेगी.
चयन प्रक्रिया में आगे क्या होगा
आपत्ति विंडो बंद होने के बाद, गृह मंत्रालय सभी चुनौतियों की समीक्षा करेगा और अंतिम आंसर की जारी करेगा. फेज-1 के परिणाम इस संशोधित और अंतिम आंसर की के आधार पर घोषित किए जाएंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी उम्मीदवारों का निष्पक्ष मूल्यांकन किया गया है.
फेज-1 में पास होने वालों को फेज-2, descriptive परीक्षा के लिए चुना जाएगा. इस चरण में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन सहित अगले चरणों में आगे बढ़ना होगा, जिसके बाद अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी. यह संरचित प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि केवल सबसे उपयुक्त उम्मीदवार ही प्रतिष्ठित IB ACIO भर्ती प्रक्रिया में आगे बढ़ें.
और पढ़ें
- नवरात्रि पर AI फोटोज से करें अपने दोस्तों को विश, इन प्रॉम्प्टस के साथ बनेगी परफेक्ट इमेज
- Jacqueline Fernandez News: जैकलीन फर्नांडीज को सुप्रीम कोर्ट से झटका, सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के ठगी मामले में नहीं मिली राहत
- Dal Lake Missile: श्रीनगर में टला बड़ा हादसा, डल झील से निकली पाकिस्तानी मिसाइल, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दागी गई थी