UPSC Love Story: अपने सपनों को साकार करने के लिए जुनून, जज्बा और खुद पर भरोसा जरूरी है. ये वो खाद और पानी है जिससे आप अपने ख्वाबों को सींचते हैं. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो करियर और प्यार को एक साथ मुकम्मल कर पाते हैं. कई लोग वादा तो कर लेते हैं लेकिन उस प्रोसेस से गुजरते-गुजरते रास्ते अलग हो जाते हैं. लेकिन कई लोग तब तक हार नहीं मानते हैं जब तक उसे हकीकत में ना बदल लें. आज हम आपको एक ऐसे ही IAS-IPS कपल की इंस्पायरिंग स्टोरी के बारे बताने जा रहे हैं.
यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में आता है. हर साल लाखों युवा IAS या IPS बनने के लिए अपना खून पसीना बहाते हैं. लेकिन कुछ ही उम्मीदवार अपनी मेहनत और लगन से पास हो पाते हैं.
IAS तुषार सिंगला और IPS नवजोत सिमी दोनों ने न सिर्फ UPSC की परीक्षा पास की, बल्कि अपनी लव स्टोरी को भी शादी के मुकाम तक पहुंचाया. उनका एक बच्चा भी है. दोनों के सोशल मीडिया पर मिलियन में फॉलोअर्स भी हैं.
IIT दिल्ली से तुषार सिंगला ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली इसके बाद उन्होंने JNU से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया और UPSC की तैयारी शुरू की.
तुषार अगर जुनूनी नहीं होते तो शायद आज उनस मुकाम पर नहीं होते जहां वो हैं. 2013 में पहले अटेम्प्ट में वो परीक्षा पास नहीं कर पाए लेकिन वे इससे वो हारे नहीं. पहले प्रयास में वो केवल प्रीलिम्स और मेंस लिख पाए, इंटरव्यू तक नहीं पहुंच सके. साल 2024 में उन्होनें दोबारा कोशिश और इस बार उन्होनें अपनी किस्मत बदल दी. शानदार प्रदर्शन करते हुए AIR 86 हासिल की और IAS अधिकारी बन गएं.
नवजोत सिमी पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं. उन्होनें डेंटिस्ट्री की पढ़ाई की. बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज, लुधियाना से BDS की डिग्री ली. साल 2017की बात है जब उन्होनें UPSC CSE में AIR 735 हासिल की और IPS अधिकारी बन गईं. IAS तुषार और IPS नवजोत पहली मुलाकात काफी फिल्मी है. दोनों UPSC की कोचिंग के दौरान टकराए थे. दोनों मे एक दूसरे को जानना शुरु किया है. धीरे-धीरे दोस्त बनें फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.
कहते हैं जोड़ियां भगवान बनाकर भेजते हैं. दोनों का पंजाब से होना और सिविल सेवा में समान लक्ष्य रखना, इनके रिश्ते को और मजबूत करता गया. 14 फरवरी 2020 को वेलेंटाइन डे के मौके पर दोनों ने शादी की और अपने रिश्ते को नया नाम दिया.