HSSC Result 2024 out: हरियाणा ग्रुप सी और डी के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 17 अक्टूबर, 2024 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रुप सी और डी भर्ती परिणाम 2024 जारी कर दिया है. ग्रुप सी और डी पदों की परीक्षा में उपस्थित हुए सभी लोग यहां दिए गए लिंक के माध्यम से अपना परिणाम देख सकेंगे.

HSSC Group C, D Results 2024 OUT: अगर आप भी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के नतीजों का इंतजार कर रहे थें तो यह खबर आपके लिए ही है. आज 17 अक्टूबर को ग्रुप सी और ग्रुप डी भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. सभी लोग जो HSSC ग्रुप सी और डी परीक्षा में मौजूद हुए थे, वे HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं.
एचएसएससी ग्रुप सी के नतीजे सोमवार को घोषित होने थे, लेकिन अब इसमें देरी हो गई है. इस मामले पर टिप्पणी करते हुए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने घोषणा की थी कि ग्रुप सी और डी दोनों के नतीजे 17 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
'उस वादे को पूरा किया'
पंचकूला में भाजपा की बैठक में बोलते हुए सैनी ने कहा कि, 'मैंने घोषणा की थी कि 24,000 युवाओं की भर्ती परीक्षा के नतीजे पहले घोषित किए जाएंगे और उसके बाद मैं शपथ लूंगा. उस वादे को पूरा करते हुए 17 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.'
एचएसएसएलसी के अधिकारियों ने कहा कि पंजाब और हरियाणा की अदालत में दायर याचिका के कारण नतीजों में देरी हुई है, जिसमें हरियाणा के निवासियों को 5 अतिरिक्त अंक देने की राज्य की नीति को चुनौती दी गई है.
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण नतीजों की घोषणा रोक दी गई थी.
रिजल्ट ऐसे करें चेक
- HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध HSSC Group C, D Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डीटेल फिल दर्ज करना होगा.
- सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा.
- रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
- आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.