ग्लैमर से सजा हुआ है Modeling का फील्ड, कैसे बनाएं इसमें करियर, जानें कोर्स और क्वालीफीकेशन से जुड़ी सभी डिटेल

Courses For Modeling: भारत में कई महिलाओं का मॉडल बनने का सपना होता है. मॉडलिंग ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा है.मॉडल का काम रैंप वॉक या किसी फ्रेशन या ब्यूटी इवेंट्स में ब्रांड के कई प्रोजेक्ट को रिप्रेजेंट करना होता है. मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए काफी मेहनत और लगन की जरूरत होती है. यहां साल में 3 लाख रुपये से लेकर 25-30 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.

Imran Khan claims
Pinterest

Career In Modeling: मॉडलिंग ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा है. इसमें अपना जलवा का तड़का लगाने के लिए लेटेस्ट ट्रेंड्स की जानकारी होना जरूरी है. मॉडल का जो जरूरी काम होता है वह बैग, ड्रेस और ब्रांड के कई प्रोजेक्ट को रिप्रेजेंट करना होता है. वह रैंप वॉक और फ्रेशन या ब्यूटी इवेंट्स में उनके प्रोडक्ट्स को रिप्रेजेंट करते हैं. मॉडलिंग इंडस्ट्री काफी बड़ा है. प्रिंट मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक इसका स्कोप है. ऐसे में अगर आपका मॉडल बनने का सपना है इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें.

प्रोफेशनल मॉडल बनने के लिए किसी भी मॉडलिंग इंस्टीट्यूट से इसका कोर्स कर सकते हैं.  इस कोर्स में आपको बॉडी लैंग्वेज, कम्युनिकेशन स्किल्स, फोटोशूट, वीडियो शूट, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, पोर्टफोलियो मेकिंग जैसी चीजों की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके साथ मेकअप की बेसिक स्किल्स सिखाई जाती है. आप चाहें तो मॉडल बनने के लिए 12वीं या ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होने के बाद मॉडलिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं.

मॉडल की कितनी होती है सैलरी?

मॉडलिंग फील्ड में कई तरह की जॉब शामिल है. इसमें रनवे मॉडल, शोरूम मॉडल, कैटलॉग मॉडल, फिट मॉडल, टेलीविजन & वीडियो मॉडल, प्रमोशनल मॉडल जैसी चीज़ें शामिल हैं. मॉडलिंग कोर्स की फीस सभी इंस्टीट्यूट में अलग होती है. जो 20 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक हो सकती है. मॉडलिंग में अपना करियर बनाकर आप साल में 3 लाख रुपये से लेकर 25-30 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. 

क्या होती है क्वालिफिकेशन?

मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए किसी खास शैक्षिक योग्यता की जरूरत नहीं है. इस फील्ड में  लुक्स और हाइट पर ज्यादा ध्यान रखा जाता है. लंबाई की बात करें तो फीमेल की 5 फीट 4 इंच या उससे ज्यादा होनी चाहिए. वहीं मेल मॉडल्स की हाइट 5 फीट 7 इंच या उससे ज्यादा होनी चाहिए. फीमेल मॉडल का वजन 45-65 किलो के बीच होना जरूरी है और मेल मॉडल्स का 60 से 75 किलो तक होना चाहिए. 

 

 
India Daily