Haryana CET 2025: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जल्द जारी करेगा ग्रुप C पदों के लिए आंसर-की, जानिए कैसे करें चेक और आपत्ति दर्ज
HSSC सबसे पहले प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा, जिसमें परीक्षा में पूछे गए सभी सवालों के संभावित सही जवाब दिए होंगे. अगर किसी उम्मीदवार को किसी उत्तर में गलती लगती है, तो वह आयोग की ओर से दी गई ‘चैलेंज विंडो’ के ज़रिए आपत्ति दर्ज कर सकता है.
Haryana CET 2025: अगर आपने हाल ही में हरियाणा CET 2025 की परीक्षा दी है तो यह खबर आपके काम की है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) जल्द ही ग्रुप C पदों के लिए हुई परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी करने जा रहा है. आयोग की वेबसाइट पर जा कर आप चेक कर सकते हैं. ये है hssc.gov.in वेबसाइट ता पता. यहां पर उम्मीदवार इसे चेक कर सकेंगे. साथ ही अगर किसी उत्तर पर आपत्ति है, तो उसके लिए एक ऑफिशियल विंडो भी खोली जाएगी.
अगर आप भी 26 और 27 जुलाई को इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो आपके लिए बड़ी अपडेट है.ऐसे में सभी अब आंसर-की का इंतजार कर रहे हैं ताकि अपने संभावित अंक का अंदाजा लगा सकें और रिजल्ट से पहले स्थिति को समझ सकें.
आंसर-की से पहले मिलेगी गलती सुधारने की सुविधा
HSSC सबसे पहले प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा, जिसमें परीक्षा में पूछे गए सभी सवालों के संभावित सही जवाब दिए होंगे. अगर किसी उम्मीदवार को किसी उत्तर में गलती लगती है, तो वह आयोग की ओर से दी गई ‘चैलेंज विंडो’ के ज़रिए आपत्ति दर्ज कर सकता है.
यह आपत्तियां विशेषज्ञों की टीम द्वारा जांची जाएंगी और अगर सही पाई गईं तो आंसर में संशोधन किया जाएगा. इसके बाद अंतिम (फाइनल) आंसर-की जारी की जाएगी, जिस पर ही परीक्षा का अंतिम रिजल्ट आधारित होगा.
ऐसे डाउनलोड करें CET 2025 की उत्तर कुंजी
- सबसे पहले आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा.
- अगले चरण में होमपेज पर ‘CET 2025 Answer Key’ लिंक पर क्लिक करना है.
- अपना लॉगिन ID और पासवर्ड दर्ज करें
- उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी
- इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें और सेव कर लें
परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी
HSSC ने CET 2025 परीक्षा को दो शिफ्ट में ली गई थी. 26 और 27 जुलाई को परीक्षा ली गई थी.
- सुबह की पाली: 10:00 बजे से 11:45 बजे तक
- दोपहर की पाली: 3:15 बजे से 5:00 बजे तक
यह परीक्षा ग्रुप C और D पदों के लिए आयोजित की गई थी, और अब उम्मीदवारों की नजरें आंसर-की और कटऑफ पर टिकी हैं.
और पढ़ें
- RRB NTPC Exam City Information: रेलवे भर्ती बोर्ड ने NTPC एग्जाम के लिए जारी की परीक्षा शहर पर्ची, कब आएंगे एडमिट कार्ड?
- RPSC Recruitment: आरपीएससी ने कई भर्तियों के लिए बढ़ाई पदों की संख्या, इस तारीख से दोबारा शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
- SSC MTS 2025: एमटीएस और हवलदार पदों के फॉर्म में सुधार करने का एक और मौका, आयोग ने बदली करेक्शन विंडो की तारीख