Year Ender 2025

DIBD Internship 2025: डीआईबीडी इंटर्नशिप करने का सुनहरा मौका, 20 हजार मिलेगा स्टाइपेंड ऐसे करें अप्लाई

MeitY (इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय) के तहत होने वाली ये इंटर्नशिप 50 छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है. खास बात ये है कि इसका कार्यक्षेत्र नई दिल्ली होगा.

Pinterest
Reepu Kumari

DIBD Internship 2025: अगर आप टेक्नोलॉजी, डिज़ाइन या एआई जैसे क्षेत्रों में पढ़ाई कर रहे हैं और चाहते हैं कि पढ़ाई के साथ-साथ एक शानदार अनुभव भी मिले, तो डिजिटल इंडिया भाषाई प्रभाग (DIBD) की इंटर्नशिप आपके लिए परफेक्ट मौका है. ये इंटर्नशिप न सिर्फ सरकारी डिजिटल प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका देती है, बल्कि इसके साथ हर महीने ₹20,000 का वजीफा भी मिल रहा है.

MeitY (इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय) के तहत होने वाली ये इंटर्नशिप 50 छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है. खास बात ये है कि इसका कार्यक्षेत्र नई दिल्ली होगा, जहां इंटर्न को भारत सरकार की डिजिटल पहलों पर काम करने का सीधा अनुभव मिलेगा.

कहां-कहां मिल रहे हैं मौके?

इस इंटर्नशिप के तहत अलग-अलग विभागों में इंटर्नशिप दी जा रही है, जैसे:

  • डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
  • ग्राफिक डिजाइन
  • सोशल मीडिया और कंटेंट क्रिएशन
  • मानव संसाधन और प्रशासन
  • उत्पाद और प्रोग्राम मैनेजमेंट
  • उभरती तकनीकें
  • वित्त (4 सीटें),
  • कानून (1 सीट)

योग्यता क्या होनी चाहिए?

इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए;

  • भारतीय नागरिक होना जरूरी है.
  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम दो साल की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए.
  • हाल की डिग्री में 60% अंक होना अनिवार्य है.
  • बीई/बीटेक, एमसीए, एमएससी, बीकॉम, एलएलबी या संबंधित विषय में पढ़ाई होनी चाहिए.

इंटर्नशिप की अवधि और वजीफा

  • न्यूनतम 2 महीने की इंटर्नशिप होगी, जिसे प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जा सकता है.
  • हर महीने ₹20,000 वजीफा मिलेगा.
  • कार्यस्थल: नई दिल्ली का DIBD ऑफिस.

कैसे करें आवेदन?

  • डिजिटल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • आवेदन के साथ बायोडाटा, मार्कशीट और कॉलेज से अनुमति पत्र लगाएं.
  • इंटरव्यू के बाद ईमेल या SMS से रिजल्ट बताया जाएगा.
  • आखिरी तारीख: 29 जून 2025

क्यों करें इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई?

यह मौका सिर्फ पैसे कमाने का नहीं है, बल्कि देश की डिजिटल तरक्की में भागीदार बनने का है. सरकारी प्रोजेक्ट्स पर काम करने का असली अनुभव और बड़े एक्सपर्ट्स से सीखने का मौका मिल रहा है.