menu-icon
India Daily

आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए ऑर्डनेंस फैक्ट्री में नौकरी का मौका, 2 जुलाई तक ऑफलाइन करें आवेदन, यहां जानें पूरा प्रोसेस

आईटीआई कर चुके और सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बहुत अच्छा मौका आया है. महाराष्ट्र स्थित आयुध निर्माणी चांदा ने डेंजर बिल्डिंग वर्कर (DBW) के कुल 135 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नियुक्ति अनुबंध के आधार पर की जाएगी और आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन होगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Defence PSU Jobs
Courtesy: Pinterest

Defence PSU Jobs: ऑर्डनेंस फैक्ट्री चंदा, महाराष्ट्र, अनुबंध के आधार पर 135 आईटीआई-योग्य डेंजर बिल्डिंग वर्कर्स की भर्ती कर रहा है. आवेदकों के पास NCVT से NAC होना चाहिए. आवेदन आपको ऑफलाइन करना होगा और यह निःशुल्क है. इसकी अंतिम के बारे में आपको बताएंगे. चयनित उम्मीदवारों को ₹19,900/माह प्लस डीए मिलेगा. चयन दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा पर आधारित है. आयु सीमा: 18-40 वर्ष, छूट के साथ. आईटीआई कर चुके और सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बहुत अच्छा मौका आया है.

महाराष्ट्र स्थित आयुध निर्माणी चांदा ने डेंजर बिल्डिंग वर्कर (DBW) के कुल 135 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नियुक्ति अनुबंध के आधार पर की जाएगी और आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन होगी. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास आईटीआई के साथ-साथ राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी) होना आवश्यक है. भर्ती के लिए आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 2 जुलाई 2025 रखी गई है.

वेतन

इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹19,900 का मूल वेतन मिलेगा, जिसमें महंगाई भत्ता (DA) भी शामिल होगा. नौकरी का स्थान आयुध निर्माणी चंदा, महाराष्ट्र तय किया गया है. भर्ती के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच रखी गई है. वहीं, आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क 

एक खास बात यह है कि इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, यानी आवेदन बिल्कुल निशुल्क है. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर भेजें ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके.

आधिकारिक वेबसाइट 

चयन प्रक्रिया के संबंध में फैक्ट्री ने जानकारी दी है कि चयन दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा. भर्ती विज्ञापन संख्या 2544/Per(IV)/OFCH/Tenure DBW/02/2025 है, तथा इच्छुक अभ्यर्थी फैक्ट्री की वेबसाइट या अधिसूचना पीडीएफ से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

अगर आपके पास तकनीकी योग्यता है और आप देश के रक्षा विनिर्माण क्षेत्र से जुड़ना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए है. ऐसे प्रतिष्ठित संगठन में काम करना न केवल सम्मान की बात है, बल्कि करियर के लिहाज से भी एक ठोस शुरुआत मानी जाती है.