BSF Constable GD Recruitment: बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स (BSF) ने 16 अक्टूबर, 2025 से ग्रुप सी में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) की भर्ती के लिए आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि कुल 391 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी हो गई है. यह भर्ती अस्थायी आधार पर की जाएगी. ऐसे युवा, जो सेना में जाने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए ये एक शानदार मौका है, करियर को परफेक्ट शेप देने और देश की सेवा करने का भी.
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं) या उसके समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है. केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने पिछले दो वर्षों में (विज्ञापन की अंतिम तिथि से पहले) किसी मान्यता प्राप्त खेल प्रतियोगिता में भाग लिया हो या पदक जीता हो, जैसा कि आधिकारिक अधिसूचना में निर्दिष्ट किया गया है. वही इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष निर्धारित की गई है. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी.
खेल कोटे के तहत आवेदन करने वाले सामान्य (अनारक्षित) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के पुरुष उम्मीदवारों को 159 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन होगा. बीएसएफ के अनुसार, शुल्क भुगतान के किसी अन्य तरीके से प्राप्त आवेदन को तुरंत अस्वीकार कर दिया जाएगा. बीएसएफ इस भर्ती अभियान के माध्यम से 391 रिक्तियों को भरेगा.