menu-icon
India Daily

BPSC Assistant Branch Office: इस दिन होगी बीपीएससी असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर की प्रिलिम्स परीक्षा, जल्द आएगा एडमिट कार्ड

BPSC ने सहायक शाखा अधिकारी भर्ती के लिए प्रिलिम्स एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ये परीक्षा 10 सितंबर को आयोजित की जाएगी. आयोग ने इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 41 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
BPSC Assistant Branch Office
Courtesy: x

BPSC Assistant Branch Office: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक शाखा अधिकारी भर्ती के लिए प्रिलिम्स एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ये परीक्षा 10 सितंबर को आयोजित की जाएगी. आयोग ने इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 41 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा है. इस लेख में हम आपको इस परीक्षा से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता मापदंड और अन्य आवश्यक जानकारी देंगे.

बीपीएससी ने ऐलान किया है कि सहायक शाखा अधिकारी की प्रिलिम्स परीक्षा 10 सितंबर, 2025 को दोपहर 12:00 बजे से 2:15 बजे तक आयोजित होगी. यह परीक्षा सामान्य ज्ञान बहुविकल्पीय होगी और बिहार के 11 जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. आयोग ने इस बात पर जोर दिया है कि, 'अभ्यर्थियों समय से अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें और प्रवेश पत्र के साथ-साथ आवश्यक दस्तावेज जरूर साथ लाएं .

कितनी मिलेगी सैलरी?

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये 41 सहायक शाखा अधिकारी के पदों को भरा जाएगा. ये पद मैट्रिक लेवल 7 के अंतर्गत हैं, जिसमें वेतनमान ₹44,900 से ₹1,42,400 तक निर्धारित है. यह एक सुनहरा अवसर है उन अभ्यर्थियों के लिए जो बिहार सरकार के प्रशासनिक ढांचे में योगदान देना चाहते हैं.

क्या होनी चाहिए उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता?

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास 1 अगस्त, 2025 तक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही आपकी डिग्री मान्यता प्राप्त संस्थान से हो, क्योंकि आयोग इसकी सख्ती से जांच करता है. उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त, 2025 को 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उमरसीममे छूट दी जाएगी.

आयु सीमा

अधिकतम आयु:अनारक्षित पुरुष: 37 वर्ष
पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) और अनारक्षित महिला: 40 वर्ष
अनुसूचित जाति/जनजाति (पुरुष और महिला): 42 वर्ष

बीपीएससी ने अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है वे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें. वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, और अन्य जानकारी दी गई है.