menu-icon
India Daily

BPSC Admit Card 2025: बीपीएससी 71वीं प्रिलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (सीसीई) 2025 के लिए एडमिट कार्ड 6 सितंबर 2025 को जारी कर दिए हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
BPSC 71TH CEE Admit Card Download
Courtesy: X

BPSC 71TH CEE Admit Card Download: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (सीसीई) 2025 के लिए एडमिट कार्ड 6 सितंबर 2025 को जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा बिहार में विभिन्न प्रशासनिक पदों जैसे उप प्रभागीय अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और अन्य के लिए आयोजित की जा रही है. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान रहे की परीक्षा की तारीख पास आते ही वेबसाइट में परेशानी आने लगती है इसलिए एडमिट कार्ड पहले ही डाउनलोड करके के रख लें. 

बीपीएससी ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 13 सितंबर 2025 (शनिवार) को आयोजित होगी. परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी, जिसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल होंगे. यह प्रारंभिक परीक्षा चयन प्रक्रिया का पहला चरण है, जिसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार होंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के दिन हॉल टिकट की प्रिंट कॉपी अनिवार्य रूप से साथ लाएं, क्योंकि इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

बीपीएससी 71वीं एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित आसान चरणों का पालन करके अपना बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • लिंक पर क्लिक करें: होम पेज पर उपलब्ध “71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का हॉल टिकट डाउनलोड करें” लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें: नया लॉगिन पेज खुलेगा, जहाँ आपको अपना यूज़रनेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
  • लॉगिन करें: जानकारी सही ढंग से भरने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें: आपका बीपीएससी 71वीं एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. इसे डाउनलोड करें और प्रिंट कॉपी निकाल लें.

महत्वपूर्ण सलाह

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दी गई सभी जानकारी, जैसे नाम, रोल नंबर और परीक्षा केंद्र, को ध्यानपूर्वक जांच लें. किसी भी त्रुटि के मामले में तुरंत बीपीएससी हेल्पडेस्क से संपर्क करें. साथ ही, परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचें और आवश्यक दस्तावेज जैसे पहचान पत्र और हॉल टिकट साथ लाएं.