ट्रंप के साथ दोस्ती पर विराम, एलन मस्क के बाद अब DOGE का क्या होगा?
What Will Happen To Doge After Musk Exit: एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन को अलविदा कह दिया है. उन्होंने घोषणा कर बताया है कि DOGE, सरकारी एफिशियंसी डिपार्टमेंट के पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

What Will Happen To Doge After Musk Exit: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने महीनों की अटकलों के बाद आखिरकार ट्रंप प्रशासन को अलविदा कह दिया है. उन्होंने घोषणा कर बताया है कि वो DOGE, सरकारी एफिशियंसी डिपार्टमेंट के पद से हट रहे हैं. बता दें कि यह डिपार्टमेंट पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सरकार में फिजूलखर्ची को कम करने के लिए बनाया था.
DOGE में अपनी भूमिका के कारण एलन मस्क को ट्रंप के बाद अमेरिका में सबसे पावरफुल लोगों में से एक माना जाता था. अब, उनके जाने के बाद, कई लोग सोच रहे हैं कि DOGE का आगे क्या होगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने 20 जनवरी को पदभार संभाला था जिसके बाद DOGE की शुरुआत की गई. उन्होंने इसका नेतृत्व करने की जिम्मेदारी एलन मस्क को दी. डिपार्टमेंट में एक अन्य प्रमुख व्यक्ति विवेक रामास्वामी भी शामिल थे, लेकिन बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
क्या था DOGE का मुख्य लक्ष्य:
DOGE का मुख्य लक्ष्य अमेरिकी ब्यूरोक्रेसी को साफ करना था. ट्रंप ने एक बार इसकी तुलना मैनहट्टन प्रोजेक्ट से की थी, जो अमेरिका का सीक्रेट प्लान था जिसके चलते परमाणु बम का निर्माण हुआ था. ट्रंप का मानना था कि 4 जुलाई, 2026 तक DOGE संघीय सरकार के काम करने के तरीके में बड़े बदलाव लाएगा. उन्होंने कहा कि ध्यान बेकार की कागजी कार्रवाई से हटकर वास्तविक कार्रवाई पर जाएगा.
DOGE का काम सरकार के 6.5 ट्रिलियन डॉलर के बजट में दुरुपयोग और धोखाधड़ी को कंट्रोल करना था. इसका उद्देश्य सरकारी खर्च में 2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती करना था. हालांकि, इससे एजुकेशन, हेल्थ सर्विस और अन्य कार्यक्रमों के लिए पैसों में भी कमी आई, जिससे लोगों में काफी गुस्सा था.
मस्क के बाद DOGE का क्या होगा?
अब जब मस्क ने पद छोड़ दिया है, तो DOGE के भविष्य को लेकर अभी भी सवाल हैं. हालांकि, ट्रम्प अब इसका नेतृत्व नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा है कि DOGE जुलाई 2026 तक काम करना जारी रखेगा, जैसा कि शुरुआत में प्लान किया गया था. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कैबिनेट सचिव विभाग का कार्यभार संभाल सकते हैं.