UFO News: जिसे समझा UFO वो निकला खुफिया प्लेन, 63 साल बाद पेंटागन ने किया खुलासा

UFO News: 1960 मे अमेरिका के आसमान ने कुछ संदिग्ध विमान देखे गए, उस समय दावा किया गया है कि ये UFO है. अब 63 साल के बाद पेंटागन ने इसे लेकर दावा किया है.

India Daily Live
LIVETV

UFO को लेकर कई दावे किए गए है. कोई इसके होने पर मुहर लगाता है तो कोई इसके अस्तित्व पर सवाल खड़े करता है. अमेरिका की रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने एक बड़ा खुलासा किया है. दरअसल 1960 में अमेरिका के आसमान में कुछ संदिग्ध विमान देखे गए थे, इसे UFO कहा गया. कहा गया कि ये एलिएंस है. अब 63 साल के बाद पेंटागन ने दावा किया कि वो कोई एलियंस नहीं थे बल्कि अमेरिका के खुफिया विमान थे. 

रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि इन खुफिया प्लेन और अंतरिक्ष तकनीक की टेस्टिंग को यूएफओ माना जा रहा था. पेंटागन, जिस अमेरिका का रक्षा मंत्रालय कहा जाता है, उसकी रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अभी तक ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं जो यह साफ कर सके कि हमारा एलियंस के साथ कोई संपर्क हुआ है.

एलियंस मूवी के जरिए लोगों तक पहुंचा

पेंटागन ने दावा किया की UFO जैसी देखी गई चीजें कुछ और ही निकले है. हालांकि उन्होंने एलियंस के होने न होने पर टिप्पणी नहीं की. एलियंस पर आधारित तमाम टीवी शो, किताबें, फिल्में और इंटरनेट-सोशल मीडिया पर बड़ी मात्रा में मिलने वाली चीजों ने ऐसे तथ्यों को लोगों के मन में और मजबूती से बैठा दिया है कि एलियंस होते हैं. 

UFO  के कोई सबूत नहीं मिले

पेंटागन ने कहा कि हमारा रिपोर्ट रिसर्च और खुले दिमाग से तैयार की गई है. लेकिन उन्हें इस बात का कोई सबूत नहीं मिला की आसमान में कोई अज्ञात चीजे मिली हो. पेंटागन के ऑल-डोमेन विसंगति समाधान कार्यालय यानी AARO द्वारा ये रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है.

कई देशों में रिसर्च जारी

दुनिया भर में एलियंस को लेकर रिसर्च जारी है. लोग इसे मानते है और ये सोचते हैं कि दुनिया में कहीं एलियंस मौजूद हैं. पिछले कुछ सालों में इसे लेकर कई तरह के दावे किए जा चुके हैं. कई वीडियो में UFO का जिक्र किया गया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं.