आखिर क्या है पुतिन के विमान पर लिखे Россия का मतलब? लोग बेसब्री से पूछ रहे सवाल

भारत पहुंचे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विशेष विमान पर लिखे शब्द ‘Россия’ को लेकर चर्चा बढ़ गई है. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर इस शब्द का क्या मतलब है....

x
Sagar Bhardwaj

व्लादिमीर पुतिन दो दिन की भारत यात्रा पर पहुंचे हैं और उनके स्वागत के साथ ही उनका विमान भी सुर्खियों में आ गया है. जैसे ही इल्यूशिन IL-96 दिल्ली में उतरा, लोगों का ध्यान उसके बदन पर लिखे बड़े लाल अक्षरों- ‘Россия’ की ओर गया. यह शब्द पहले भी चर्चा में रहा है, खासकर तब जब पुतिन अलास्का यात्रा पर गए थे. इस बार भी सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें तेज़ी से फैलने लगीं और लोग इसके अर्थ और महत्व को जानने लगे.

पुतिन के विमान की चर्चा क्यों हुई

पुतिन जिस विमान से भारत पहुंचे, वह रूस के राष्ट्रपति बेड़े का खास हिस्सा है. जैसे ही यह विमान रनवे पर दिखाई दिया, उस पर लिखे सिरिलिक शब्दों ने लोगों का ध्यान खींच लिया. कई लोग इसके अर्थ को लेकर उत्सुक दिखाई दिए, जिससे चर्चा और बढ़ गई.

अलास्का यात्रा पर भी सुर्खियों में था यह शब्द

कुछ समय पहले जब पुतिन अलास्का गए थे, तब भी उनके विमान पर लिखे ‘Россия’ की खूब चर्चा हुई थी. उस समय अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान यह दौरा यूक्रेन युद्ध को कम करने की दिशा में एक कूटनीतिक कोशिश माना गया था.

विशेष विमान IL-96 की खासियतें

रूसी राष्ट्रपति का यह विमान इल्यूशिन IL-96 अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसे विशेष रूप से सुरक्षा और लंबी यात्राओं के लिए तैयार किया गया है. यही विमान पुतिन की बाहरी यात्राओं का मुख्य माध्यम रहा है और भारत आगमन पर भी इसी का प्रयोग किया गया.

‘Россия’ शब्द का मतलब क्या

विमान पर लिखा ‘Россия’ दरअसल रूस का आधिकारिक नाम है, जो सिरिलिक वर्णमाला में लिखा जाता है. अंग्रेजी में इसका रूप ‘Russia’ होता है. यह लिखावट न केवल देश की पहचान दर्शाती है, बल्कि राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान की विशेष पहचान भी है.

भारत में स्वागत और सुरक्षा व्यवस्था

दिल्ली एयरपोर्ट पर पुतिन के पहुंचते ही सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम नजर आए. विमान के रुकते ही रूसी राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत किया गया. भारत की यह यात्रा दो दिनों तक चलेगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुलाकातें और बैठकें तय हैं.