menu-icon
India Daily

What is Gaza Strip : गाजा पट्टी, 41 किमी जमीन का वह टुकड़ा जिसकी लड़ाई में वर्षों से खूनी संघर्ष कर रहे इजरायल-फिलिस्तीन

Gaza Strip Tesnsion: हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी बॉर्डर पर पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया है.

Shubhank Agnihotri
What is Gaza Strip  : गाजा पट्टी,  41 किमी जमीन का वह टुकड़ा जिसकी लड़ाई में वर्षों से खूनी संघर्ष कर रहे इजरायल-फिलिस्तीन

Gaza Strip: फिलिस्तीन के चरमपंथी इस्लामी संगठन हमास की ओर से इजरायल पर हमले के बाद दोनों पक्ष खूनी संघर्ष में अपनों की मौतौं को कंधा दे रहे हैं. इजरायली पीएम नेतन्याहू के युद्ध के एलान के बाद इजरायली एयरफोर्स ने हमलों को और तेज कर दिया है. दरअसल इजरायल जिस इलाके पर ताबड़तोड़ हवाई हमले कर रही है उस इलाके का नाम है गाजा पट्टी. वही गाजा पट्टी जिस पर हमास का है शासन. आज के लेख में समझिए आखिर क्या है गाजा पट्टी और क्यों दशकों से इजरायल फिलिस्तीन के बीच विवाद की प्रमुख वजह बना हुआ है.


दुनिया का सबसे घनी आबादी वाला इलाका

गाजा पट्टी का इलाका दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में गिना जाता है. यह पट्टी इजरायल, मिस्र, और मेडिटेरियन सी यानी भूमध्य सागर के बीच बसा एक छोटा सा क्षेत्र है. फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास इसी क्षेत्र से इजरायल पर लंबे समय से हमला करता रहा है. यह 10 किमी चौड़ा और 421 किमी लंबा क्षेत्र है जहां 20 लाख से अधिक लोग निवास करते हैं.


मूल निवासी और शरणार्थी शामिल

गाजा पट्टी के रीजन में रहने वाले लोग फिलिस्तीनी हैं. यहां रहने वाले लोगों में यहां के मूल निवासी और रिफ्यूजी दोनों ही शामिल हैं. 1948 में इजरायल की स्थापना के बाद फिलिस्तीन और इजरायल के बीच हुए संघर्ष के बाद लोग भागकर यहां आ गए थे. फिलिस्तीनी क्षेत्रों में गाजा पट्टी और इजरायल के कब्जे वाला वेस्ट बैंक शामिल है.


25 सालों तक इजरायल का कब्जा

गाजा पट्टी का इतिहास 1948 में इजरायल के निर्माण के साथ शुरू हुआ था. 1948 में इजरायल के बनने के बाद यहां बसे अरबों के लिए अर्मिस्टाइस लाइन बनाई गई, जिसके तहत गाजा पट्टी में अरब, मुस्लिमों का रहना तय किया गया और ये तय किया गया कि यहूदी इजरायल में रहेंगे. 1948 से लेकर 1967 तक इस पर मिस्र का अधिकार था. लेकिन जून 1967 के युद्ध के बाद इजरायल ने फिर से गाजा पट्टी पर कब्जा कर लिया. इसके बाद 25 सालों तक इस पर इजरायल का कब्‍जा रहा.


2007 से हमास का शासन


साल 1987 में गाजा के फिलिस्तीनियों के बीच दंगों ने विद्रोह का एक भीषण रूप ले लिया. इसके बाद 1994 में एक समझौते में यह तय किया गया कि यह विवादित इलाका चरणबद्ध तरीके से फिलिस्तीन अथॉरिटी (PA) को ट्रांसफर कर दिया गया. वर्ष 2000 में इस इलाके से इजरायली सैनिकों को हटाकर स्थानीय लोगों को बसाने की योजना बनी. 2005 में इजरायल ने इस इलाके को पूरी तरह से खाली कर दिया और पूरा कंट्रोल फिलिस्तीन अथॉरिटी को दे दिया गया. 2007 में हमास के नेतृत्व वाली पार्टी ने इस पर कब्जा कर लिया. तब से यहां हमास का शासन है. इसकी मुख्य पार्टी फिलिस्तीन राष्ट्रीय प्राधिकरण है.

 

यह भी पढ़ेंः  ISRAEL vs PALESTINE: लंदन में आपस में भिड़े इजरायल और फिलिस्तीन के समर्थक, मेयर ने कहा- शहर में नफरत नहीं फैलाने देंगे