menu-icon
India Daily

हमास चीफ इस्माइल हनिया की मौत पर क्या बोले दुनिया के बड़े देश, ईरान का बयान उड़ा देगा होश

Hamas chief Ismail Haniyeh: इजरायल और हमास के बीच कई महीनों से चल रहे संघर्ष के बीच हमास के राजनीतिक लीडर इस्माइल हनिया की हत्या हो गई है. हनिया की हत्या से दुनिया भर में हड़कंप मच गया है. कई राष्ट्रों ने इस हत्या को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने अमेरिका पर इस हत्या का आरोप लगाया है जबकि अमेरिका ने इसमें न शामिल होने की बात कही है. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Hamas chief Ismail Haniyeh
Courtesy: Social Media

Hamas Chief Ismail Haniyeh:  हमास के राजनीतिक लीडर इस्माइल हनिया की मौत की खबर ने दुनिया में उथल-पुथल मचा दी है. कोई इजरायल की वाहवाही कर रहा है तो कोई हमास के समर्थन में आवाज उठा रहा है. हमास ने इजरायल पर हनीया की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि इसका भयंकर परिणाम देखने को मिलेगा. नए ईरानी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के ठीक बाद इस्माइल हनिया की हत्या हुई.

हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हनिया की हत्या पर दुनिया भर के बड़े देशों ने प्रतिक्रिया दी हैं. कुछ ने तीखी प्रतिक्रिया भी दी हैं. ईरान के सर्वोच्च नेता ने मौत का बदला लेना "तेहरान का कर्तव्य" बताया है और आगे कहा है कि हत्या के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका जिम्मेदार है.

इस्माइल हनिया की मौत पर दुनिया के बड़े देशों ने क्या कहा?

ईरान: ईरान के सरकारी मीडिया के अनुसार, प्रथम उप राष्ट्रपति मोहम्मद रजा अरेफ ने कहा कि संघर्ष को बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है. उनकी प्रतिक्रिया अयातुल्ला अली खामेनेई की घोषणा के बिल्कुल विपरीत है कि हनीया की मौत का बदला लेना "तेहरान का कर्तव्य" है. राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने अपने बयान में ईरान की अखंडता की रक्षा करने और "आतंकवादी कब्जा करने वालों" को उनके कार्यों पर पछतावा कराने की कसम खाई.

इजरायल: इजरायल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इजरायल के सरकारी प्रवक्ता ने इस्माइल हनिया की मौत पर कमेंट करने से इंकार किया है. पत्रकारों के साथ एक ब्रीफिंग में प्रवक्ता डेविड मेन्सर ने कहा, "हम उस विशेष घटना पर टिप्पणी नहीं कर रहे हैं." हालांकि, कई इजराइली मंत्रियों ने हनीयेह की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त की.

अमेरिका:  अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि अमेरिका इस्माइल हनीया की हत्या में न तो शामिल था और न ही उसे इसकी जानकारी थी. नएंटनी ब्लिंक ने कहा,इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है. हम इसमें शामिल नहीं हैं. इस बारे में अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है.

रूस: रूस ने हमास के राजनीतिक लीडर की हत्या की कड़ी निंदा की है. उसने कहा मध्य पूर्व बड़े संघर्ष के कगार पर है. रूस ने हनिया की हत्या को अस्वीकार्य राजनीतिक हत्या बताया है.

चीन: हमास लीडर इस्माइल हनिया की हत्या पर चीनी विदेश मंत्रालय ने चिंता व्यक्त की कि इस घटना से क्षेत्रीय अस्थिरता बढ़ सकती है.

यूरोप: यूरोपीय देशों ने अभी तक हमास के राजनीतिक लीडर की मौत पर सार्वजनिक प्रतक्रिया नहीं दी है. द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आगाह किया है कि यह हत्या इजरायल की हमास को एक खतरे के रूप में बेअसर करने की मंशा को दर्शाती है. इस हत्या से खतरा और बढ़ गया है.

कतर: कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने चेतावनी दी कि यह हत्या युद्धविराम वार्ता को खतरे में डाल सकती है. इस्माइल की हत्या को उन्होंने जघन्य अपराध बताते हुए कहा कि इससे हालात और बिगड़ सकते हैं.

मिस्र: इजिप्ट ने एक स्टेटमेंट जारी कर इस्माइल हनिया की हत्या की निंदा की है. मिस्र ने तनाव कम करने के लिए इजरायल की राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी और गाजा युद्धविराम वार्ता में जारी गतिरोध की ओर इशारा किया है.