menu-icon
India Daily

Israel-Hamas War: इजरायल-हमास जंग के बीच क्या बोले कनाडाई पीएम, नेतन्याहू ने दिया कड़ा जवाब

Israel-Hamas War: कनाडाई पीएम ज्स्टिन ट्रूडो ने गाजा में हुए नरसंहार को देखते हुए इजरायल पर आरोप लगाते हुए बयान दिया है जिस पर पलटवार करते हुए ईजरायली पीएम ने भी अपनी बात रखी है.

Antriksh Singh
Edited By: Antriksh Singh
Israel-Hamas War: इजरायल-हमास जंग के बीच क्या बोले कनाडाई पीएम, नेतन्याहू ने दिया कड़ा जवाब

Israel-Hamas War: इजरायल हमास जंग को चलते हुए एक महीने  से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन यह जंग लगातार जारी है. विश्व स्तर पर इस जंग को रोकने के बहुत प्रयास हो रहे हैं. कुछ देश इजरायल का समर्थन कर रहें हैं तो कुछ हमास का. इसी बीच इजरायली सेना की ओर से गाजा में जारी कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि इजरायल को गाजा में महिलाओं, बच्चों और शिशुओं की हत्या रोकनी चहिए. कनाडाई पीएम के बयान पर इजरायल पीएम बेंजामिन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

क्या कहा जस्टिन ट्रूडो ने

बता दें कि जब से हमास ने इजरायल पर हमला किया है तभी से ही इजरायल की  गाजा में लगातार कार्रवाई जारी है. खासतौर पर जहां हमास के आतंकी छुपे हैं या उनके बनाए हुए ठिकानों पर जहां से वे आतंकी हमला करते हैं. ऐसे ठिकानों को इजरायली सेना लगातार निशाना बना रही है. इसी बीच मंगलवार को कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रू़डो ने गाजा के अस्पताल अल-शिफा के आस-पास की स्थिति को देखते हुए कहा है कि हमास के खिलाफ जंग में इजरयाल को संयम बरतने की जरूरत है. इजरायल की कार्रवाई को दुनिया देख रही है. इजरायल को गाजा में महिलाओं, बच्चों और शिशुओं की हत्या रोकनी चाहिए.

ये भी पढ़े: Biden Meets Jinping: जो बाइडेन और शी जिनपिंग की मुलाकात आज, जानें क्यों पूरी दुनिया की है इस मुलाकात पर नजर

इजरायली पीएम ने दिया जवाब

ट्रूडो के इस बयान पर इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इजरायल जानबूझकर आम नगारिकों को निशाना नहीं बना रहा जबकि हमास ने हजारों यहूदियों के सिर काट दिए और जला दिए है. इस युद्ध का जिम्मेदार हमास है इजरायल नहीं.

नेतन्याहू ने आगे कहा कि इजरायल गाजा की जनता के लिए वह सब कुछ कर रहा है जो वह कर सकता है. इजरायल गाजा में मानवीय सहायता के साथ-साथ उन्हें सेफ जोन तक प्रोवाईड करा रहा है. लेकिन हमास के आतंकियों ने गाजा की आम जनता को जबरदस्ती वहां रोक रखा है. वे आम लोगों की आड़ में यह खुनी जंग खेल रहे हैं. इसिलिए इजरायली पीएम ने कहा है कि सभ्य देशों को इजरायल का समर्थन करना चाहिए न कि हमास के आतंकियों का.