Biden Xi Zinping Meeting: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिका दौरे पर हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और शी जिनपिंग आज सैन फ्रांसिस्को में मुलाकात करेंगे. जानकारी के अनुसार इस मुलाकात के जरिए अमेरिका और चीन के बीच बढ़ रहे तनाव को कम करने पर जोर दिया जाएगा. इस मुलाकात को लेकर व्हाइट हाउस की ओर से जानकारी साझा की गई है.
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल यानी मंगलवार को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सप्ताह एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) शिखर सम्मेलन के मौके पर मुलाकात करेंगे और संचार को मजबूत करने और प्रतिस्पर्धा के प्रबंधन पर चर्चा करेंगे. इस मुलाकात के दौरान इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर भी चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: अमेरिका ने ईरान समर्थित मिलिशिया ग्रुप पर किया हमला, अपने सैनिकों पर हमले का लिया बदला, 7 लोगों की हुई मौत
व्हाइट हाउस की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार सैन फ्रांसिस्को में होने जा रही बैठक में मध्य पूर्व में संघर्ष से लेकर यूक्रेन-रूस जंग, इजरायल-हमास युद्ध, उत्तर कोरिया के रूस, ताइवान के साथ संबंध, मानवाधिकार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, निष्पक्ष व्यापार के साथ-साथ आर्थिक संबंधों जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि जटिल संबंधों को मैनेज करने के लिए आमने-सामने की कूटनीति का कोई विकल्प नहीं है. आपको बताते चलें, मंगलवार को राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा था कि उनका लक्ष्य चीन के साथ मिलिट्री टु मिलिट्री कम्युनिकेशन बहाल करने सहित सामान्य संचार फिर से शुरू करना होगा.
ये भी पढ़ें: Pakistan Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से दहला पाकिस्तान, रिक्टर स्केल पर 5.2 की तीव्रता