menu-icon
India Daily

जेडी वेंस की बेटी का पीछा करने वालों पर भड़के उपराष्ट्रपति, कहा- 'शर्मनाक हरकत'

जेडी वेंस की बेटी उस समय चिंतित हो गई जब यूक्रेन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उनका पीछा किया. उपराष्ट्रपति ने इस घटना पर चर्चा की और इसे राजनीतिक विरोध का एक हिस्सा बताया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
JD Vance
Courtesy: Social Media

JD Vance: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने यूक्रेन समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा उनकी 3 साल की बेटी मीराबेल का पीछा किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे राजनीतिक विरोध की आड़ में एक मासूम बच्चे को डराने की निंदनीय हरकत बताया. बता दें कि शनिवार को जब जेडी वेंस अपनी बेटी मीराबेल के साथ टहल रहे थे, तब 'स्लावा उक्रेनी' समूह के प्रदर्शनकारियों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों की लगातार नारेबाजी और चिल्लाने की वजह से मीराबेल घबरा गई और डरी हुई महसूस करने लगी.

आपको बता दें कि वेंस ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''आज जब मैं अपनी 3 साल की बेटी के साथ बाहर था, तब 'स्लावा उक्रेनी' समूह के प्रदर्शनकारियों ने हमारा पीछा किया और चिल्लाने लगे, जिससे मेरी बेटी घबरा गई.''

वेंस ने प्रदर्शनकारियों को दिया करारा जवाब

वहीं जब प्रदर्शनकारियों ने पीछा करना बंद नहीं किया, तो वेंस ने उनसे आमने-सामने बातचीत करने का फैसला किया. उन्होंने दावा किया कि बातचीत सम्मानजनक रही और ज्यादातर प्रदर्शनकारियों ने पीछा करने से इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने इस तरह की हरकत को गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए कहा, ''यदि आप राजनीतिक विरोध के नाम पर एक 3 साल के बच्चे को डराने के लिए उसका पीछा कर रहे हैं, तो आप एक घटिया व्यक्ति हैं.''

पहले भी प्रदर्शनकारियों का सामना कर चुका है वेंस परिवार

बताते चले कि यह पहली बार नहीं है जब वेंस और उनके परिवार को प्रदर्शनकारियों का सामना करना पड़ा है. हाल ही में वर्मोंट की स्की यात्रा के दौरान भी उन्हें प्रदर्शनकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा था. इस घटना के बाद सीक्रेट सर्विस ने परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था.

यूक्रेन को लेकर विवादों में जेडी वेंस और ट्रंप

बहरहाल, यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ ओवल ऑफिस में 28 फरवरी को हुई गर्मागर्म बहस के बाद, यूक्रेन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के खिलाफ विरोध तेज कर दिया है.