वेनेजुएला: अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच काराकास में कई धमाके
शनिवार सुबह तड़के वेनेजुएला की राजधानी कराकस में हवाई जहाज, तेज आवाजें और कम से कम धुएं का एक गुबार सुनाई और दिखाई दे रहा था. यहां देखें कैसा था वहां, का नजारा...
नई दिल्ली: शनिवार को सुबह वेनेजुएला की राजधानी काराकास के ऊर से हवाई जहाजों की तेज आवाजें सुनाई दीं. धमाके इतने तेज थे कि सड़के हिलने लगीं और धुएं का एक गुबार उठा. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बड़े मिलिट्री बेस के पास दक्षिणी इलाका अंधेरे में डूब गया. बता दें कि वेनेजुएला की राजधानी कराकस में रहने वाले लोगों को अचानक तेज चमक और धमाकों की आवाज सुनाई दे रही थी. इस शहर में कई मिलिट्री और इंफ्रास्ट्रक्चर साइट्स शामिल हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, कम से कम 7 बार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं. विमानों को काफी नीचे उड़ते देखा गया. इसके बाद लोग सड़कों पर आ गए. इस एयरस्ट्राइक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहेा है. स्पेनिश नेशनल न्यूज एजेंसी EFE ने बताया कि वेनेजुएला के मुख्य मिलिट्री फोर्ट ट्यूना, जो काराकास शहर के पश्चिम में है, और ला कार्लोटा मिलिट्री बेस पर हवाई जहाजों के उड़ने के साथ धमाकों की खबरें आईं.
वेनेजुएला और अमेरिका के बीच बढ़ा तनाव:
वेनेजुएला और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ रहा है. यह बेहद ही गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है. यह ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की कड़ी आलोचना की है. ट्रंप ने मादुरो पर एक नारको-टेररिस्ट सरकार चलाने का आरोप लगाया है. साथ ही दावा किया कि वेनेजुएला ड्रग्स से जुड़े अपराधों में शामिल है.
इसके साथ ही ट्रंप ने उन जहाजों पर भी प्रतिबंध लगाए हैं जो वेनेजुएला का तेल ले जा रहे हैं. इसी समय, अमेरिकी सेना ने इस क्षेत्र में वेनेजुएला की नावों के खिलाफ कार्रवाई की है, उन पर ड्रग्स और अवैध पदार्थों की तस्करी का आरोप लगाया है. ट्रंप ने खुले तौर पर कहा है कि मादुरो को सत्ता छोड़ देनी चाहिए और अमेरिका को नुकसान पहुंचाने के लिए वेनेजुएला को दोषी ठहराया है.
ट्रंप ने दावा किया कि वेनेजुएला ने बड़ी संख्या में अपराधियों, कैदियों, ड्रग डीलरों और मानसिक रूप से अस्थिर लोगों को अमेरिकी सीमा पार भेजा है. उन्होंने कहा कि इस स्थिति ने देश की सुरक्षा और संरक्षा को बुरी तरह प्रभावित किया है.