menu-icon
India Daily

ट्रंप की एक धमकी और निकल गई निकोलस मादुरो की हवा, तुरंत भर दी इस बात की हामी

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे वेनेजुएला के नागरिकों की वापसी का समझौता एक महत्वपूर्ण कदम है. यह समझौता न केवल दोनों देशों के रिश्तों में सुधार की संभावना को उजागर करता है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि वेनेजुएला अमेरिका के साथ अपने संबंधों को लेकर एक नई दिशा में कदम बढ़ा सकता है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
ट्रंप की एक धमकी और निकल गई निकोलस मादुरो की हवा, तुरंत भर दी इस बात की हामी

हाल ही में, वेनेजुएला ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अपने नागरिकों को वापस लेने पर सहमति व्यक्त की है. यह फैसला तब लिया गया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत ने वेनेजुएला का दौरा किया. इस समझौते से दोनों देशों के रिश्तों में एक नया मोड़ आने की संभावना जताई जा रही है.

द्विपक्षीय संबंधों में "नया आरंभ"
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों में "नए आरंभ" की बात की है. मादुरो का कहना था कि यह समझौता दोनों देशों के बीच बेहतर संवाद और सहयोग का एक संकेत है. उन्होंने कहा कि वेनेजुएला अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए उन नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार है जो अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं.

अमेरिका-वेनेजुएला संबंधों में सुधार की संभावना
यह कदम अमेरिका और वेनेजुएला के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव को कम करने में मदद कर सकता है. दोनों देशों के बीच हाल के वर्षों में कई मुद्दों पर असहमति रही है, जिनमें वेनेजुएला की आंतरिक राजनीति, मानवाधिकारों का उल्लंघन, और आर्थिक प्रतिबंध शामिल हैं. ऐसे में, नागरिकों की वापसी के इस समझौते को दोनों देशों के बीच संभावित सुधार के रूप में देखा जा सकता है.