Philadelphia Plane Crash: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य में शुक्रवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ. उत्तर-पूर्व फिलाडेल्फिया में एक छोटा विमान रिहायशी इलाके में घरों से टकरा गया, जिससे बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका जताई जा रही है. इस हादसे में कई लोगों की मौत की संभावना है, जबकि राहत और बचाव कार्य जारी है.
फ़िलेडेल्फ़िया में एक छोटा विमान यू सड़क पर गिरा, कार के डैशकैम में क़ैद वीडियो।
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) February 1, 2025
विमान पर दो लोगों के होने की शुरुआती जानकारी। pic.twitter.com/W9ALlnCPsx
गवर्नर ने दी प्रतिक्रिया
इस घटना को लेकर पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''नॉर्थईस्ट फिली में हुई इस निजी विमान दुर्घटना को देखते हुए, मैं राष्ट्रमंडल के सभी संसाधन उपलब्ध कराने की पेशकश कर रहा हूं.''
हवाई अड्डे से महज 3 मील की दूरी पर हुआ हादसा
बताते चले कि यह दुर्घटना नॉर्थईस्ट फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से सिर्फ 3 मील (4.8 किलोमीटर) की दूरी पर हुई, जो मुख्य रूप से बिजनेस जेट और चार्टर उड़ानों के संचालन के लिए जाना जाता है. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान के टकराने के बाद इलाके में आग लग गई, जिससे बचाव दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
आपातकालीन सेवाएं और जांच जारी
इसके अलावा, फिलाडेल्फिया के आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने इस दुर्घटना को 'बड़ी घटना' करार दिया है और प्रभावित क्षेत्र की सड़कें बंद कर दी गई हैं. इस घटना की जांच के लिए राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) जानकारी जुटा रहा है, जबकि संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने अभी तक कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है.
हालांकि, फिलाडेल्फिया में हुए इस विमान हादसे ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. बचाव दल राहत कार्य में जुटे हुए हैं, जबकि अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.
इस खबर को लेकर हम लगातार अपडेट करते रहेंगे.