menu-icon
India Daily

अमेरिका में बर्फीले तूफान से परेशान लोग, न्यूयॉर्क में इमरजेंसी लागू; कई फ्लाइट रद्द

अमेरिका के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में आए शीतकालीन तूफान से यात्रा व्यवस्था ठप हो गई. भारी बर्फबारी के कारण 9,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द या विलंबित हुईं.

auth-image
Princy Sharma

नई दिल्ली: अमेरिका के उत्तर-पूर्वी इलाकों और ग्रेट लेक्स क्षेत्र में आए भीषण शीतकालीन तूफान ने क्रिसमस के बाद की यात्राओं पर गहरा असर डाला है. शुक्रवार से शनिवार तक लगातार हुई भारी बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के कारण हवाई अड्डों, सड़कों और रेल सेवाओं का संचालन बुरी तरह बाधित रहा. इस मौसम की मार से हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी, क्योंकि बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ीं या घंटों देरी से चलीं.

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, शनिवार शाम तक अमेरिका में 9,000 से अधिक घरेलू उड़ानें या तो रद्द हो चुकी थीं या विलंबित थीं. सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क महानगर क्षेत्र में देखने को मिला, जहां जॉन एफ. कैनेडी इंटरनेशनल, लागार्डिया और नेवार्क लिबर्टी एयरपोर्ट पर हालात बेहद खराब रहे. कई यात्री लंबे समय तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अमेरिकन, यूनाइटेड और जेटब्लू एयरलाइंस ने बिना अतिरिक्त शुल्क टिकट बदलने की अनुमति दी.