Qatar Israel Tensions: 'नेतन्याहू अब कतर पर नहीं करेंगे दोबारा हमला....,' ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इजरायल अब कतर पर हमला नहीं करेगा. यह बयान हाल ही में हुए इजरायली हमले के बाद आया है जिसने अमेरिका और कतर के रिश्तों में तनाव पैदा कर दिया था. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो अब तनाव कम करने के लिए कतर जाएंगे. वहीं कतर के अमीर ने इजरायल पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Qatar Israel Tensions: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अब कतर पर हमला नहीं करेंगे. यह बयान उस हमले के बाद आया है जिसमें इजरायल ने पिछले सप्ताह कतर की राजधानी दोहा में हमास नेताओं को निशाना बनाया था. इस हमले ने खाड़ी क्षेत्र में तनाव को बढ़ा दिया और अमेरिका के करीबी सहयोगी कतर को नाराज कर दिया था.
ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा, 'वह कतर में दोबारा हमला नहीं करेंगे.' हालांकि, यरुशलम में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ मुलाकात के दौरान नेतन्याहू ने इस पर साफ तौर पर कोई आश्वासन नहीं दिया था. इसके बावजूद ट्रंप ने भरोसा जताया कि इजरायल अब ऐसी कार्रवाई से बचेगा.
इजरायल और कतर के बीच तनाव
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि विदेश मंत्री रुबियो इजरायल में नेतन्याहू से मुलाकात के बाद कतर की यात्रा करेंगे. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य इजरायल और कतर के बीच तनाव को कम करना है. अमेरिका दोनों देशों को अपना अहम सहयोगी मानता है और नहीं चाहता कि उनके बीच विवाद गहराए.
तनाव को कम करने की कोशिश
यरुशलम में नेतन्याहू और रुबियो ने एक साथ खड़े होकर संकेत दिया कि हालात उतने गंभीर नहीं हैं जितना दिख रहा है. दोनों नेताओं ने तनाव को कम करने की कोशिश की और अमेरिका के भीतर भी यह संदेश देने का प्रयास किया कि वाशिंगटन इजरायल के साथ खड़ा है. हालांकि, ट्रंप ने स्पष्ट किया कि वह कतर पर हुए इजरायली हमले से खुश नहीं हैं और उन्होंने इसे लेकर अपनी नाराजगी भी जताई.
अमीर की हमले पर तीखी प्रतिक्रिया
उधर, कतर के शासक अमीर ने हालिया हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इजरायल पर आरोप लगाया कि वह गाजा में बंदी बनाए गए लोगों की कोई परवाह नहीं कर रहा और केवल यह चाहता है कि गाजा रहने लायक न बचे. कतर ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि इजरायल की कार्रवाई क्षेत्र में शांति बहाल करने के बजाय तनाव और बढ़ा रही है. वहीं विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका अब मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है ताकि अपने दोनों सहयोगियों को टकराव से रोका जा सके. ट्रंप प्रशासन की कोशिश है कि इजरायल और कतर के बीच संवाद कायम रहे और हालात काबू में रहें.
और पढ़ें
- Israel Gaza Conflict: गाजा में तबाही, रूबियो के यरुशलम दौरे के बाद तेज हुई बमबारी
- टिकटॉक पर अमेरिका-चाइना जंग खत्म! ट्रंप ने कहा- हमारे रिश्ते अब भी बेहद मजबूत, जल्द जिनपिंग से करूंगा बात
- इजरायल-अमेरिका मिलकर करेंगे हमास का खात्मा! अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो और नेतन्याहू के बीच बातचीत के बाद बने समीकरण