menu-icon
India Daily

इजरायल-अमेरिका मिलकर करेंगे हमास का खात्मा! अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो और नेतन्याहू के बीच बातचीत के बाद बने समीकरण

रुबियो ने यरुशलम में नेतन्याहू के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गाजा में इजरायली सैन्य कार्रवाई के लिए वाशिंगटन का समर्थन अटल है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
US-Israel
Courtesy: Social Media

US-Israel: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो इजरायल की यात्रा पर हैं. रुबियो ने रविवार को बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की, जहां दोनों नेताओं ने गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध, बंधकों की रिहाई और क्षेत्रीय सुरक्षा पर विस्तृत बातचीत की. यह यात्रा तब हो रही है जब इजरायल ने हाल ही में कतर के दोहा में हमास के नेताओं पर हमला किया.

रुबियो ने यरुशलम में नेतन्याहू के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गाजा में इजरायली सैन्य कार्रवाई के लिए वाशिंगटन का समर्थन अटल है. उन्होंने जोर देकर कहा, हमास का पूर्ण उन्मूलन क्षेत्र में शांति की दिशा में अनिवार्य कदम है. रुबियो ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गाजा के निवासियों को एक उज्ज्वल भविष्य का हक है, लेकिन यह तभी संभव होगा जब हमास जैसे आतंकवादी संगठन को सैन्य या प्रशासनिक रूप से समाप्त कर दिया जाए.

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ

इस मुलाकात से पहले, रुबियो और नेतन्याहू ने यरुशलम के पश्चिमी दीवार (वेस्टर्न वॉल) का दौरा किया, जहां उन्होंने बंधकों की सुरक्षित वापसी और शांति के लिए प्रार्थना की. अमेरिकी राजदूत माइक हकाबी और उनके परिवार के साथ यह दौरा इजरायल-अमेरिका संबंधों की मजबूती का प्रतीक बना. नेतन्याहू ने रुबियो का स्वागत करते हुए कहा, आपकी मौजूदगी यह स्पष्ट संदेश देती है कि अमेरिका इजरायल के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली टीम की सराहना की और कहा कि यह गठबंधन कभी इतना मजबूत नहीं था.

यह यात्रा ऐसे समय में है जब इजरायली सेना ने कतर की राजधानी दोहा में हमास के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाया. इस हमले में कम से कम छह लोग मारे गए, जिसमें हमास के अधिकारी शामिल थे. कतर, जो अमेरिका और मिस्र के साथ मिलकर युद्धविराम वार्ताओं में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा था, ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की.